मन की बात में पीएम मोदी ने लिया संकल्प, पहलगाम हमले के पीड़ितों को मिलेगा न्याय

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारतवासियों के भीतर जो आक्रोश है, वही आक्रोश आज पूरी दुनिया में भी देखने को मिल रहा है। इस आतंकवादी हमले के बाद लगातार दुनियाभर से संवेदनाएं व्यक्त की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कई वैश्विक नेताओं ने उन्हें फोन कर, पत्र लिखकर और संदेश भेजकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं। सभी ने इस क्रूर और अमानवीय आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

PM Modi Mann Ki Baat

PM Modi Mann Ki Baat : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान देश को संबोधित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत में ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस वीभत्स हमले से उनका मन गहरे आहत हुआ है। पीएम मोदी ने कहा कि इस बर्बर कृत्य के प्रति न केवल भारतवासियों में बल्कि पूरी दुनिया में आक्रोश है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विश्व समुदाय आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में 140 करोड़ भारतीयों के साथ मजबूती से खड़ा है। प्रधानमंत्री ने विश्वास दिलाया कि हमले के पीड़ितों को न्याय अवश्य मिलेगा।

आतंक के मंसूबों पर कड़ा प्रहार

पीएम मोदी ने कहा, “पहलगाम में जो कायरतापूर्ण हमला हुआ है, वह उन आतंकी सरगनाओं की हताशा को उजागर करता है। जब कश्मीर घाटी में शांति का वातावरण बन रहा था, जब स्कूल और कॉलेजों में नई ऊर्जा दिख रही थी, जब विकास कार्य रफ्तार पकड़ रहे थे और लोकतंत्र की जड़ें गहरी हो रही थीं, तब पर्यटकों की भी ऐतिहासिक संख्या बढ़ी थी।”

यह भी पढ़ें : WhatsApp का धमाकेदार फीचर, अब सीक्रेट चैट होगी सुपर सेफ, जानिए एक्टिवेट…

प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस सकारात्मक बदलाव से भारत विरोधी ताकतें बौखला गईं और उन्होंने कश्मीर को फिर से अराजकता में धकेलने की साजिश रची। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के मंसूबों को देश की एकता और 140 करोड़ भारतीयों की अटूट एकजुटता कभी सफल नहीं होने देगी।

अटूट संकल्प और न्याय का भरोसा

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश इस चुनौती का डटकर सामना करेगा और राष्ट्र के रूप में हमें अपनी प्रतिबद्धता और इच्छाशक्ति को और मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा, “पूरा देश आज एक स्वर में आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठा रहा है। दुनिया भी यह एकजुटता देख रही है।”

पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों को भरोसा दिलाया कि न्याय मिलेगा और इस हमले के दोषियों तथा उनके सरपरस्तों को कड़ा से कड़ा दंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम न केवल शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक विजय भी सुनिश्चित करेंगे।”

Exit mobile version