MP News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित प्रसिद्ध कुबेरेश्वर धाम में मंगलवार, 5 अगस्त को दर्दनाक हादसा हो गया। कांवड़ यात्रा की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में उमड़ी भारी भीड़ और भीषण गर्मी की वजह से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई, जिसमें दो महिला श्रद्धालुओं की जान चली गई।
दरअसल, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा 6 अगस्त से आरंभ की जाने वाली विशाल कांवड़ यात्रा में भाग लेने के लिए देशभर से हजारों श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचे थे। लेकिन सोमवार, 4 अगस्त की रात से ही यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती गई। मंगलवार को दोपहर के समय गर्मी और उमस के कारण हालात और बिगड़ गए।
गर्मी और भीड़ में गई दो लोगों की जान
तेज धूप, उमस और भारी भीड़ के कारण कई श्रद्धालु अस्वस्थ हो गए। इसी दौरान कुछ महिलाओं को चक्कर आने, घबराहट और सांस लेने में दिक्कत जैसी शिकायतें होने लगीं। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने दो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया।घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और प्रशासनिक अमले ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन तब तक यह हादसा हो चुका था। मृतक महिलाओं की पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है और न ही किसी अधिकारी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान आया है।
यह भी पढ़ें : चलती गाड़ी से शव गिराया, पुलिस सकते में: गोंडा में दबंगों की पिटाई से युवक…
व्यवस्था पर उठे सवाल
घटना के बाद करीब 8 से 10 श्रद्धालु बेचैनी, थकावट और ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद आयोजन की व्यवस्थाओं को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के बावजूद सुरक्षा और चिकित्सा इंतजाम अपर्याप्त साबित हुए। हालांकि प्रशासन अब सतर्क हो गया है और आगामी यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। यह हादसा आस्था के बड़े आयोजन में भीड़ प्रबंधन की गंभीर चुनौतियों की एक और मिसाल बन गया है।