मुंबई में फर्जी पहचान के सहारे रह रहे 60 बांग्लादेशियों की खुली पोल, जानकारी खंगालने में जुटी पुलिस…

पहलगाम आतंकी हमले के बाद, मुंबई, भिवंडी और ठाणे क्षेत्रों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों पर सख्त कार्रवाई की गई है। पिछले छह दिनों में करीब 60 बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में लिए गए हैं। नवी मुंबई के वाशी सब्जी मंडी में भी व्यापक स्तर पर छापेमारी की गई, जहां 50 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया।

Mumbai News

Mumbai News : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तान और बांग्लादेश के नागरिकों के खिलाफ तेज़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुजरात के अहमदाबाद से जहां पुलिस ने 1200 से अधिक बांग्लादेशियों को हिरासत में लिया, वहीं अब मुंबई में भी 60 से ज्यादा बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है।

मुंबई पुलिस को सरकार की ओर से यह निर्देश प्राप्त हुए हैं कि वे अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। इसके तहत विभिन्न क्षेत्रों में विशेष जांच टीमों का गठन किया गया है जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे घुसपैठियों की पहचान और गिरफ्तारी का कार्य सौंपा गया है। अभियान के तहत बांग्लादेशी नागरिकों की धरपकड़ तेज़ी से की जा रही है।

फर्जी पहचान से रह रहे थे बांग्लादेशी नागरिक

भिवंडी के कोनगांव और नारपोली इलाकों में पुलिस ने 6 दिनों में 11 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। इनमें कुछ लोग नाम और पहचान बदलकर वर्षों से स्थानीय नागरिकों की तरह रह रहे थे। पकड़े गए लोगों में याकूब मजहर मियां शेख (52), मोहम्मद शामूल मोहम्मद शफी खान और प्यारू शफीक शेख (36) जैसे नाम शामिल हैं, जो भिवंडी में छद्म पहचान के साथ रह रहे थे।

वाशी की मंडी में मिला बांग्लादेशियों का जमावड़ा

नवी मुंबई के वाशी क्षेत्र, जहाँ एशिया की सबसे बड़ी फल और सब्जी मंडी स्थित है, वहां पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारते हुए 50 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा। उनके दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है। इसके अलावा मंडी में आयात-निर्यात हो रहे फलों के बॉक्सों की भी तलाशी ली गई है, क्योंकि ड्रग्स तस्करी की आशंका को लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अब तक 15 से अधिक लोगों से पूछताछ की जा चुकी है और आने वाले दिनों में इस तरह की कई और कार्रवाइयां की जा सकती हैं।

गुजरात में रातभर हुई छापेमारी

गुजरात में सरकार द्वारा अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है, जहां आधी रात को पुलिस ने एक संगठित अभियान के तहत अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के ठिकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में 1000 से अधिक बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया। इन सभी के पास पश्चिम बंगाल के दस्तावेज मिले हैं, जिनके असली या नकली होने की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : निर्मल कपूर के निधन से कपूर परिवार में शोक की लहर, बॉलीवुड…

पहलगाम आतंकी हमले के तुरंत बाद गृह मंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर उन्हें निर्देशित किया था कि अपने-अपने राज्यों में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकाला जाए। इसके बाद से देशभर में ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है।

Exit mobile version