Mumbai Airport : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हाल ही में आईएसआईएस से जुड़े पुणे स्लीपर मॉड्यूल मामले में दो फरार आतंकवादियों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ ‘डायपरवाला’ और तल्हा खान के रूप में हुई है। दोनों आतंकवादी इंडोनेशिया के जकार्ता से भारत लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर पकड़े गए।
जानकारी के मुताबिक, ये दोनों पिछले दो सालों से फरार थे और आईएसआईएस के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहे थे। एनआईए की विशेष अदालत, मुंबई ने पहले ही इन दोनों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर रखा था। इसके अलावा, एजेंसी ने इनकी गिरफ्तारी में मदद करने वालों के लिए तीन-तीन लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था। एनआईए की टीम ने दोनों को हिरासत में लेकर सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया।
IED बनाने और धमाकों की साजिश में दो गिरफ्तार
यह गिरफ्तारी पुणे स्थित आईएसआईएस (ISIS) स्लीपर मॉड्यूल से जुड़े एक गंभीर मामले (RC-05/2023/NIA/MUM) की जांच के तहत हुई है। एनआईए की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है, और ये पुणे के कोंढवा इलाके में एक किराए के मकान में आईईडी (विस्फोटक उपकरण) बनाने की गतिविधियों में संलिप्त थे। मकान अब्दुल्ला फैयाज शेख नामक आरोपी के नाम पर किराए पर लिया गया था।
जांच में यह भी सामने आया है कि वर्ष 2022-2023 के दौरान इन दोनों ने बम बनाने से संबंधित प्रशिक्षण कार्यशालाओं में हिस्सा लिया था और बनाए गए आईईडी का परीक्षण करने के लिए नियंत्रित विस्फोट भी किए थे। यह मामला उन आपराधिक साजिशों से जुड़ा है, जिनका उद्देश्य भारत में हिंसा और आतंक के ज़रिए इस्लामी शासन स्थापित करना था। इन आरोपियों ने देश की शांति, कानून-व्यवस्था और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने के इरादे से भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रची थी।
यह भी पढ़ें : मथुरा में पकड़े गए 90 बांग्लादेशी, ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे सब…
एनआईए इस मामले में पहले ही 8 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। इस केस में कुल 10 लोगों के खिलाफ यूएपीए (UAPA), विस्फोटक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और आईपीसी की कई धाराओं के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।
गिरफ्तार अन्य आरोपियों में शामिल हैं:
-
अब्दुल्ला फैयाज शेख
-
तल्हा खान
-
मोहम्मद इमरान खान
-
मोहम्मद यूनुस साकी
-
अब्दुल कादिर पठान
-
सिमाब नसीरुद्दीन काजी
-
जुल्फिकार अली बड़ौदावाला
-
शमील नाचन
-
आकिफ नाचन
-
शाहनवाज आलम
एनआईए की यह कार्रवाई भारत में आईएसआईएस की हिंसक और विघटनकारी गतिविधियों को विफल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।