Mumbai Boat Accident : 13 की मौत, 2 लापता, मुंबई से सामने आई बोट हादसे में घायलों की दिल दहला देने वाली कहानी

गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव जा रही नीलकमल नामक नौका को शाम 3:55 बजे भारतीय नौसेना की एक स्पीड बोट ने टक्कर मार दी, जिसके परिणामस्वरूप नौका पलट गई। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोग चीखते-चिल्लाते नजर आए। भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एयरक्राफ्ट और चार हेलिकॉप्टरों की सहायता ली।

Mumbai Boat Accident

Mumbai Boat Accident : मुंबई में बुधवार शाम गेटवे ऑफ इंडिया और एलिफेंटा के बीच चलने वाली एक फेरी को भारतीय नौसेना की स्पीड बोट ने टक्कर मार दी। इस हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 115 लोगों को बचाया गया है। दो लोग अभी भी लापता हैं और दो की हालत गंभीर है।

गेटवे ऑफ इंडिया से एलिफेंटा केव जा रही नीलकमल नाम की नौका को शाम 3:55 बजे नौसेना की स्पीड बोट ने टक्कर मारी, जिससे यह नौका पलट गई। घटना के बाद क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग चीखने-चिल्लाने लगे। भारतीय नौसेना, तटरक्षक बल और पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एयरक्राफ्ट और चार हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया।

इस बीच, नौसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई हार्बर में भारतीय नौसेना की स्पीड बोट का इंजन ट्रायल चल रहा था, तभी इंजन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण चालक का बोट पर से नियंत्रण छूट गया और यह हादसा हुआ।

लोगों ने बयां की अपनी आंखों देखी

अन्य नाविकों ने कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में ऐसी भयानक घटना नहीं देखी। मुंबई पोर्ट ट्रस्ट पायलट बोट के चालक आरिफ ने कहा कि जब हम वहां पहुंचे, तो स्थिति बहुत ही भयानक थी और अफरा-तफरी मची हुई थी। लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे और कुछ रो रहे थे। हमने महिलाओं और बच्चों की मदद की।

एक अन्य टूरिस्ट बोट के चालक इकबाल ने बताया कि जब नीलकमल बोट एलिफेंटा केव के लिए निकली, तो 25 से 30 मिनट बाद मुझे लगा कि उस नाव का एक्सीडेंट हो गया है। हम सबसे पहले वहां पहुंचे। नाव पलट गई थी और पानी में लोग मदद के लिए हाथ हिला रहे थे।

यह भी पढ़ें : सफदरजंग एनक्लेव में लगी भीषण आग, बुजुर्ग पति-पत्नी की जलकर मौत

नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे

सूत्रों के अनुसार, जिस नाव ने पलटी खाई, उसमें 80 लोगों के बैठने की क्षमता थी, लेकिन उसमें अधिक लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू किया गया। नौसेना ने कहा कि तटरक्षक बल और मरीन पुलिस की मदद से राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया गया।

इस ऑपरेशन में नौसेना के चार हेलिकॉप्टर, 11 जहाज, एक तटरक्षक नाव और तीन मरीन पुलिस बोट शामिल थे।उन्होंने बताया कि लोगों को बचाकर पास के अस्पतालों में भेजा गया। इस हादसे में बाल-बाल बचे 22 वर्षीय नाथूराम चौधरी की शिकायत पर इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

स्पीड बोट के चालक का स्टंट करने का शक

राजस्थान के जालौर के श्रवण कुमार ने इस हादसे का वीडियो बनाया है। श्रवण ने कहा कि नेवी की स्पीड बोट स्टंट कर रही थी। हमें यह देखकर संदेह हुआ, इसलिए हमने वीडियो बनाना शुरू किया। कुछ ही क्षणों में बोट ने हमारी फेरी को टक्कर मार दी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : देशभर में शीतलहर का कहर पंजाब-हरियाणा-राजस्थान में ठिठुरन, यूपी में कोहरे का…

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। पुलिस ने इस मामले में नौसेना के स्पीड बोट चालक और अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 106(1), 125(a)(b), 282, 324(3)(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version