Murshidabad Violence : पलायन के 24 घंटे बाद लौटने लगे पीड़ित, हालात पर नजर रखे हैं आला अफसर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल ही में हुई हिंसा और अशांति के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। पुलिस की सतत कोशिशों के चलते लोग मालदा से अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं। अफवाहों की मुश्किलों के बावजूद, वरिष्ठ अधिकारी इलाके में डटे हुए हैं, सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं और वहां कैंप कर रहे हैं।

Murshidabad Violence

Murshidabad Violence : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद ज़िले में हाल ही में फैली हिंसा और अस्थिरता के कारण बड़ी संख्या में लोगों ने अपने घर छोड़कर मालदा ज़िले में शरण ली थी। लेकिन अब जब स्थिति में सुधार देखा जा रहा है, तो प्रभावित लोग धीरे-धीरे वापस लौटने लगे हैं। राज्य पुलिस की सुरक्षा में इन लोगों की घर वापसी सुनिश्चित की जा रही है।

राज्य पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल (एडीजी) जावेद शमीम ने बताया कि कई गांवों में लोग पहले ही लौट चुके हैं और बाकी लोगों की वापसी का सिलसिला भी जारी है। उन्होंने कहा, “हम लोगों को पूरी सुरक्षा मुहैया करवा रहे हैं ताकि वे बेखौफ होकर अपने घर लौट सकें। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।”

हिंसा थमी, लेकिन अफवाहें बनीं चुनौती

एडीजी शमीम के अनुसार, शनिवार के बाद से अब तक किसी भी तरह की ताजा हिंसा की कोई खबर नहीं मिली है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले कुछ दिनों में पूरे इलाके में हालात सामान्य हो जाएंगे। हालांकि, अफवाहों की वजह से शांति बहाली की कोशिशों में रुकावटें आ रही हैं।

उन्होंने कहा, “फर्जी खबरें और अफवाहें इस वक्त सबसे बड़ी बाधा हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे सोशल मीडिया या किसी अन्य माध्यम से झूठी सूचनाएं न फैलाएं।”

इंटरनेट सेवा पर अस्थायी रोक

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है। पुलिस ने आम जनता से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। एडीजी शमीम ने कहा कि केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियां मिलकर हालात सामान्य करने में जुटी हैं और हर समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

यह भी पढ़ें : भारत की अनोखी ट्रेन जहां हर सफर में मिलता है मुफ्त लंगर, ब्रेकफास्ट से डिनर तक का खाना भी फ्री...

200 से अधिक लोग हिरासत में

स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए पुलिस लगातार रूट मार्च और पिकेटिंग कर रही है। हिंसा में शामिल और शांति भंग करने वाले तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 200 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही मुर्शिदाबाद और जंगीपुर इलाकों में पूरी तरह शांति लौट आएगी। प्रशासन और पुलिस का फोकस अब सामुदायिक सौहार्द बहाल करने और लोगों में विश्वास पैदा करने पर है।

Exit mobile version