Muslim MPs in Political Party: भारत में इस्लाम धर्म मानने वालों की संख्या हिंदुओं के बाद सबसे ज़्यादा है। 2011 की जनगणना के मुताबिक, देश की 14.2% आबादी मुस्लिम है, जो कि लगभग 172.2 मिलियन है। वहीं, साल 2024 तक ये आंकड़ा बढ़कर करीब 20.47 करोड़ तक पहुंच गया है। यह भारत को दुनिया में तीसरे नंबर की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी वाला देश बनाता है।
इतनी बड़ी आबादी के बावजूद, भारतीय संसद में मुस्लिमों की मौजूदगी काफी कम है। साल दर साल उनकी भागीदारी में गिरावट देखने को मिल रही है।
2024 में कितने मुस्लिम सांसद चुनकर आए?
2024 के लोकसभा चुनाव में कुल 24 मुस्लिम सांसद जीते हैं, जो कि 2019 के मुकाबले 2 कम हैं। हैरानी की बात ये है कि इस बार भी NDA (भाजपा गठबंधन) से कोई भी मुस्लिम सांसद नहीं चुना गया।
इस बार लोकसभा में मुस्लिम सांसदों की हिस्सेदारी महज 4.42% रह गई है। यह अनुपात 1980 में हुए चुनावों के मुकाबले काफी कम है, जब सबसे ज़्यादा 49 मुस्लिम सांसद लोकसभा पहुंचे थे।
सबसे ज़्यादा मुस्लिम सांसद किस पार्टी में?
कांग्रेस पार्टी – 7 सांसद
टीएमसी (तृणमूल कांग्रेस) – 5 सांसद
समाजवादी पार्टी (सपा) – 4 सांसद
आईयूएमएल – 3 सांसद
नेशनल कॉन्फ्रेंस – 2 सांसद
AIMIM – 1 सांसद
निर्दलीय – 2 सांसद
कांग्रेस से मुस्लिम सांसद
1. रकीबुल हुसैन – धुबरी
2. मोहम्मद जावेद – किशनगंज
3. तारिक अनवर – कटिहार
4. शफी परंबिल – वडकारा
5. इमरान मसूद – सहारनपुर
6. ईशा खान चौधरी – मालदहा दक्षिण
7. मुहम्मद हम्दुल्लाह सईद – लक्षद्वीप
सपा से मुस्लिम सांसद
1. इकरा चौधरी – कैराना
2. मोहिबुल्लाह – रामपुर
3. जिया उर रहमान – संभल
4. अफजल अंसारी – गाजीपुर
टीएमसी से मुस्लिम सांसद
1. खलीलुर रहमान – जंगीपुर
2. पठान युसुफ – बेहरामपुर
3. अबू ताहेर खान – मुर्शिदाबाद
4. एसके नूरुल इस्लाम – बसीरहाट
5. सजदा अहमद – उलुबेरिया
आईयूएमएल से सांसद
1. ई.टी. मोहम्मद बशीर – मलप्पुरम
2. डॉ. एम.पी. अब्दुस्समद समदानी – पोनानी
3. नवास्कानी के – रामनाथपुरम
AIMIM और निर्दलीय सांसद
असदुद्दीन ओवैसी – हैदराबाद (AIMIM)
अब्दुल राशिद शेख – बारामुल्ला (निर्दलीय)
मोहम्मद हनीफा – लद्दाख (निर्दलीय)
नेशनल कॉन्फ्रेंस से सांसद
1. आगा सैयद रूहुल्लाह मेहदी – श्रीनगर
2. मियां अल्ताफ अहमद – अनंतनाग-राजौरी