Muzaffarpur Train Accident: बैंक कर्मी दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत,इलाके में शोक की लहर हादसा या साजिश

मुजफ्फरपुर में दो सगी बहनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। दोनों अलग-अलग बैंक में काम करती थीं। हादसे की वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है। परिवार और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं।

Muzaffarpur train accident two sisters death

Muzaffarpur Train Accident: Bihar के मुजफ्फरपुर में सोमवार सुबह एक बहुत ही दुखद और दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां ट्रेन से कटकर दो सगी बहनों की मौत हो गई। यह घटना सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर हुई। सुबह स्थानीय लोगों ने बहनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, छानबीन की और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया।

मृतकों की पहचान कुमारी स्वाति साह (28 वर्ष) और कुमारी सुरुची साह (26 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों पटना के दानापुर स्थित बीबीगंज के रहने वाले शंकर साह की बेटियां थीं। बड़ी बहन स्वाति केनरा बैंक आरएचएम में कार्यरत थी, जबकि छोटी बहन सुरुची एसबीआई में बैंक पीओ के तौर पर काम कर रही थी। दोनों बहनें माड़ीपुर स्थित एक अपार्टमेंट में रहती थीं। बताया गया कि शुक्रवार को वे अपने मायके पटना गई थीं और सोमवार सुबह लौटते समय यह हादसा हुआ।

जानकारी के अनुसार, बड़ी बहन स्वाति की शादी इसी साल फरवरी में मधुबनी जिले के अलपुरा निवासी पीयूष कुमार झा से हुई थी। पति पीयूष मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर काम करते हैं। जबकि छोटी बहन सुरुची अविवाहित थी।

हादसे की जानकारी तब सामने आई जब शव के पास पड़े दो मोबाइल में से एक पर कॉल आया। पुलिस ने फोन रिसीव किया तो दूसरी तरफ से मृत स्वाति के पति पीयूष झा थे। उन्होंने बताया कि रविवार की रात उनकी पत्नी से बात हुई थी और उसने कहा था कि सोमवार सुबह अपनी बहन के साथ इंटरसिटी ट्रेन से मुजफ्फरपुर जाएगी। हादसे से पहले कॉल रिसीव नहीं हो पा रहा था। बाद में जब कॉल रिसीव हुआ तो हादसे की खबर मिली।

पुलिस ने बताया कि दोनों बहनों के शव रेलवे ट्रैक के बीच मिले। उनके बैग, टिफिन और चप्पल समेत अन्य सामान पास से बरामद हुआ। एक बहन का बायां पैर कटा था और दूसरी का चेहरा खून से लथपथ था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वे ट्रैक तक कैसे पहुंचीं और उनकी मौत किस स्थिति में हुई। क्या ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई या कोई और वजह थी, इस पर भी जांच की जा रही है।

सदर थाने के दारोगा चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रेन से कटने की संभावना सामने आई है। हालांकि, पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर अन्य पहलुओं पर भी जांच कर रही है। घटना ने पूरे इलाके में शोक और दहशत फैला दी है। परिवार वाले गहरे सदमे में हैं और हर कोई इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त कर रहा है। पुलिस की जांच जारी है और जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Exit mobile version