Nashik Kumbh Mela Dates Announced: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में नासिक-त्र्यंबकेश्वर सिंहस्थ कुंभ मेले की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह धार्मिक आयोजन 31 अक्टूबर 2026 को ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा, और 24 जुलाई 2028 को ध्वज उतारने के साथ इसका समापन होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहला अमृत स्नान 2 अगस्त 2027 को होगा, जबकि दूसरा स्नान 31 अगस्त, और अंतिम स्नान 11 सितंबर को नासिक में तथा 12 सितंबर को त्र्यंबकेश्वर में किया जाएगा।
अखाड़ों और साधुओं की अहम मौजूदगी
इस बैठक में सभी 13 अखाड़ों के प्रमुख और दो-दो साधु-महंत भी शामिल हुए। बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस बार कुंभ मेला इतना भव्य और सुव्यवस्थित होगा कि पूरी दुनिया हैरान रह जाएगी।
6,000 करोड़ की तैयारियाँ
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि 4,000 करोड़ रुपये के कार्यों के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं और 2,000 करोड़ रुपये के अन्य कामों के टेंडर जल्द ही जारी किए जाएंगे। इनमें गोदावरी नदी की सफाई, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, और साधुग्राम के लिए ज़मीन अधिग्रहण जैसे काम शामिल हैं।
भीड़ नियंत्रण और अमृत स्नान
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार मेले का आयोजन लंबे समय तक चलेगा, इसलिए श्रद्धालुओं को एक ही दिन भीड़ लगाने की ज़रूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि ‘शाही स्नान’ की जगह अब इसे ‘अमृत स्नान’ कहा जाएगा जैसा कि प्रयागराज में भी किया गया था।
गोदावरी नदी की सफाई है पहली प्राथमिकता
सरकार की कोशिश है कि गोदावरी नदी हमेशा स्वच्छ और बहती रहे। इसके लिए गंदे पानी और कचरे के निपटारे की योजनाओं पर तेजी से काम हो रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को साफ पानी में स्नान का मौका मिले।
संतों और महंतों की राय भी अहम
फडणवीस ने भरोसा दिलाया कि सरकार संतों और महंतों की सलाह को ध्यान में रखते हुए ही योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि 2015 की तरह जल्दबाज़ी में नहीं, बल्कि पूरे समय के साथ भव्य तैयारी की जाएगी, जिससे हर पहलू बेहतर हो।