क्रिकेट से लेकर कॉमेडी और फिर कमेंट्री का अंदाज, वही सिद्धू अब Youtube पर करेंगे अपने नए चहरे का आगाज़

नवजोत सिंह सिद्धू अब अपने यूट्यूब चैनल "Navjot Sidhu Official" पर दिखाई देंगे। इस बारे में उन्होंने स्वयं जानकारी दी है। सिद्धू ने कहा कि यह चैनल पूरी तरह से राजनीति से परे होगा और इसमें वे अपने जीवन के अनुभवों को लोगों के साथ साझा करेंगे।

Navjot Singh Sidhu

Navjot Singh Sidhu : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस पार्टी के सांसद नवजोत सिंह सिद्धू अक्सर अपनी किसी न किसी गतिविधि के कारण मीडिया में छाए रहते हैं। इस बार वह एक नए कारण से चर्चा में हैं, और यह कारण उनके जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत है। कमेंट्री, क्रिकेट और कॉमेडी के अलावा अब सिद्धू अपने नए यूट्यूब चैनल के माध्यम से दर्शकों से जुड़ने जा रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के जरिए दी।

29 अप्रैल, मंगलवार को सिद्धू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि 30 अप्रैल को वह अपने जीवन का एक नया सफर शुरू करने वाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने अमृतसर स्थित अपने घर पर पत्रकारों को इस खास मौके पर आमंत्रित किया।

सिद्धु ने आज किया अपने चैनल का ऐलान 

सिद्धू ने आज (30 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने यूट्यूब चैनल “Navjot Sidhu Official” का ऐलान किया। इस मौके पर सिद्धू ने एक बार फिर अपनी शायरी भरी शैली में बात की। उन्होंने कहा, “कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा।” सिद्धू ने यह स्पष्ट किया कि उनका यह नया मंच राजनीति से बिल्कुल अलग रहेगा, और इसमें वह अपने जीवन के अनुभव, फिटनेस के टिप्स, मोटिवेशनल विचार आदि साझा करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनकी बेटी राबिया भी उनके साथ थीं, जिन्होंने बताया कि वह इस चैनल को संभालेंगी और फैशन डिजाइनिंग जैसे विषयों पर भी जानकारी साझा करेंगी।

सिद्धु ने साझा किया अपनी ज़िंदगी का अनुभव

सिद्धू ने इस अवसर पर यह भी कहा कि उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी मेहनत, लगन और ईमानदारी से बनाई है, चाहे वह क्रिकेट हो, कमेंट्री, राजनीति या कॉमेडी। उन्होंने कहा, “मेरे जीवन में कोई शॉर्टकट नहीं है, मैंने बहुत संघर्ष किया है। लोग मुसीबतों से ही बनते हैं। इसलिए, यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जहां मैं अपने अनुभवों को साझा करूंगा और लोगों से अपने दिल की बातें करूंगा।”

यह भी पढ़ें : अचानक पाकिस्तान मसले के बीच जातिगत आरक्षण वाला मास्टर स्ट्रोक पीएम…

2016 में बीजेपी से इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने 2017 में कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी। उन्होंने अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव जीतकर मंत्री पद संभाला, लेकिन 2019 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सिद्धू अपनी बेबाकी और खुलकर अपनी राय रखने के लिए जाने जाते हैं, और अब वह यूट्यूब चैनल के जरिए अपने जीवन के एक नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहे हैं।

Exit mobile version