NDA Meet से निकले सियासी संकेत: ऑपरेशन सिंदूर को सलाम, जातिगत जनगणना पर सहमति और…?

दिल्ली में एनडीए की बैठक से तीन बड़े संदेश निकले—ऑपरेशन सिंदूर की सराहना, जातिगत जनगणना का समर्थन और बिहार चुनाव को लेकर तैयारी का संकेत। पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 20 मुख्यमंत्री और 18 डिप्टी सीएम शामिल हुए।

NDA meeting: दिल्ली में हुई एनडीए की बड़ी बैठक से कई अहम राजनीतिक संदेश उभरे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल हुए। बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर भारतीय सेना और प्रधानमंत्री को बधाई देने वाला प्रस्ताव पारित किया गया, तो वहीं आगामी जनगणना में जातिगत आंकड़ों को शामिल करने के सरकार के फैसले को भी समर्थन मिला। शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ की और उन्हें देश के लिए गर्व का विषय बताया। इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति के भी स्पष्ट संकेत मिले हैं। एनडीए ने सामाजिक न्याय और राष्ट्रवाद को एकसाथ साधने का संदेश देने की कोशिश की।

NDA

ऑपरेशन सिंदूर पर गर्व, पीएम मोदी को सलाम

बैठक की शुरुआत में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई ने देशवासियों में गर्व और आत्मविश्वास की नई लहर पैदा की है। शिंदे ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी को भी दोहराया जिसमें मोदी ने कहा था कि “उनकी नसों में लहू नहीं, गरम सिंदूर बहता है।” उन्होंने कहा कि यह केवल एक सैन्य ऑपरेशन नहीं था, बल्कि भारत की संप्रभुता और आत्मसम्मान की रक्षा का स्पष्ट संदेश था। शिंदे ने दोहराया कि “जो भारत से टकराएगा, वह मिट्टी में मिल जाएगा।”

जातिगत जनगणना पर एनडीए का समर्थन, विपक्ष को घेरने की तैयारी

NDA बैठक में दूसरा प्रस्ताव जातिगत जनगणना के समर्थन में पारित किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में इस प्रस्ताव को राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। इससे एनडीए ने विपक्ष को सामाजिक न्याय के मुद्दे पर अकेला पड़ने से रोकने का प्रयास किया है। विशेषकर बिहार जैसे राज्य में जहां जातिगत समीकरण चुनावों में निर्णायक भूमिका निभाते हैं, वहां इस प्रस्ताव से एनडीए की चुनावी तैयारियों का संकेत साफ नजर आया। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे एनडीए सामाजिक प्रतिनिधित्व के मुद्दे पर विपक्ष की मोनोपॉली को चुनौती दे सकता है।

प्रधानमंत्री की मौजूदगी में 20 मुख्यमंत्री, 18 उपमुख्यमंत्री जुटे

NDA बैठक में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहले से मौजूद थे। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, एमपी के मोहन यादव, ओडिशा के मोहन चरण मांझी, महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, बिहार के नीतीश कुमार और नागालैंड के नेफ्यू रियो समेत कई प्रमुख चेहरे मौजूद रहे। इसके अलावा बैठक में 18 डिप्टी सीएम भी शामिल हुए, जिससे एनडीए की एकता और विस्तार का संदेश गया।

विकास और राष्ट्रवाद की नई धारा

NDA की यह बैठक जहां सुशासन और विकास योजनाओं पर केंद्रित रही, वहीं सियासी रणनीति का भी मजबूत संकेत दे गई। बिहार चुनाव को लेकर एनडीए ने एकजुट होकर तैयारी का संदेश दिया है। जातिगत जनगणना का समर्थन और सैन्य कार्रवाई पर पीएम मोदी को सम्मान देना, दोनों ही बातें यह दर्शाती हैं कि एनडीए राष्ट्रवाद और सामाजिक न्याय को एकसाथ साधने की नीति पर आगे बढ़ रहा है। यह बैठक 2024 में एनडीए-3 के गठन के बाद पहली बड़ी रणनीतिक बैठक रही, जो आगामी चुनावी युद्ध की नींव रखती दिख रही है।

Virat-Anushka पहुंचे रामनगरी अयोध्या: रामलला के किए दर्शन, हनुमान गढ़ी में लिया आशीर्वाद

Exit mobile version