New Year 2025 : नए साल का जश्न शुरू, दोस्तों को भेंजे ये बेस्ट न्यू ईयर विशेज और कोट्स, बन जाएगा तगड़ा इम्प्रेशन

New Year 2025 Wishes Quotes :  यदि आप भी अपने करीबियों को दिल से बधाई देना चाहते हैं, तो यहां दिए गए कोट्स और मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

New Year 2025 :  साल 2024 को अलविदा कहने का समय आ गया है, और पूरे विश्व में 2025 के स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सड़कों पर चमचमाती लाइट्स, घरों में रंगोली और स्वादिष्ट पकवानों की खुशबू माहौल को और खास बना रही है। आतिशबाजी की भी शानदार तैयारियां की जा रही हैं।

इस खास अवसर पर, दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देने की परंपरा हर साल को और यादगार बना देती है। यदि आप भी अपने करीबियों को दिल से बधाई देना चाहते हैं, तो यहां दिए गए कोट्स और मैसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमें नए साल की शुभकामनाओं से भरे सुंदर फोटो (New Year Photos) और स्टेटस के लिए उपयुक्त लाइंस भी शामिल हैं, जिन्हें आप व्हाट्सएप और फेसबुक पर साझा कर सकते हैं।

  1. मिले आपको शुभ संदेश,
    धरकर खुशियों का वेश,
    पुराने साल को अलविदा कहें,
    आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
    Happy New Year 2025

    2. सुख, संपत्ति, सादगी, सफलता, स्वास्थ्य, सम्मान शान्ति एवं समृध्दि,
    मंगलकामनाओं के साथ मेरे एवं मेरे परिवार की तरफ से,
    आपको और आप के परिवार को नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।।
    Happy New Year 2025

 

 3. न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
खुदा करे कि नया साल सब को रास आए,
सपने लाया हूं…
दस्तक दी किसी ने कहा सपने लाया हूं,
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हू।
Happy New Year 2025

4. अच्छे लोगों को हम दिल में रखते हैं,
उनकी खुशियों के लिए दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर करते हैं।
Happy New Year 2025

5. शब्दों का कंगन, दुआओं का धागा,
खुशियों का तिलक, सफलता का साया,
यही हो आपके नए साल का नया आयाम,
नए साल की बधाई आपको।
Happy New Year 2025

 

Exit mobile version