किसानों को न्यू ईयर गिफ्ट उर्वरक पर सब्सिडी, नहीं बढ़ेंगे DAP के दाम

कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि किसानों को 50 किलो DAP का एक बैग 1350 रुपए में मिलता रहेगा. सरकार ने DAP पर 3850 करोड़ रुपए अतिरिक्त सब्सिडी देने का फ़ैसला किया है. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ती कीमत के चलते ये फैसला लिया गया है, ताकि बढ़ती कीमतों का असर किसानों पर न पड़े.

Cabinet meeting 2025

Cabinet Meeting 2025 : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक ब्रीफिंग में बताया कि कैबिनेट ने किसानों के लिए डीएपी उर्वरक की स्थिर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक एक विशेष पैकेज को मंजूरी दी है। इसके तहत किसानों को 50 किलो डीएपी का बैग 1350 रुपये में मिलेगा। यह कदम खासतौर पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में उर्वरकों की कीमतों में बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि इसका असर किसानों पर न पड़े।

किसान कल्याण को लेकर केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह निर्णय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिया गया है, जो किसानों के कल्याण पर केंद्रित है। उन्होंने बताया कि इस बैठक में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ को बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है, जिसके लिए आवंटन बढ़ाकर 69,515 करोड़ रुपये किया गया है। यह योजना किसानों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आई है और इससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।

800 करोड़ रुपये का फंड 

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पीएम फसल बीमा योजना के तहत तेज़ मूल्यांकन और क्लेम सैटलमेंट को बेहतर बनाने के लिए 800 करोड़ रुपये का विशेष फंड स्थापित किया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना को पूरी तरह से डिजिटल बनाने का निर्णय लिया है, ताकि कवरेज बढ़ सके और प्रक्रिया सरल हो सके।

यह भी पढ़ें : अजय देवगन ने फैमिली संग मनाया News Year 2025, काजोल ने परिवार के साथ फोटो किए शेयर

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 से 2024 तक उर्वरक सब्सिडी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। 2014-2024 के दौरान उर्वरक सब्सिडी 11.9 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो कि 2004-2014 की तुलना में दोगुनी से भी अधिक है। इस बदलाव से यह सुनिश्चित किया गया है कि किसान बाजार के उतार-चढ़ाव से प्रभावित न हों।

Exit mobile version