Nitish Kumar News: क्या NDA को फिर कोई बड़ा झटका देने वाले हैं नीतीश चाचा! BJP की खुशी में नहीं होंगे शामिल, क्या है वजह?

बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को शपथ लेंगे, लेकिन बिहार के सीएम नीतीश कुमार इस समारोह में शामिल नहीं होंगे। उनकी गैरमौजूदगी के पीछे प्रगति यात्रा का कारण बताया जा रहा है, जिससे सियासी अटकलें तेज़ हैं।

Nitish Kumar

Nitish Kumar News: दिल्ली में विधानसभा का चुनाव खत्म हो चुका है, जहां बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े के साथ जबरदस्त जीत दर्ज की है। चुनाव नतीजे आए हुए 11 दिन हो चुके हैं लेकिन आज तक इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा। हालांकि, पार्टी की तरफ से सीएम के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख, समय और मेहमानो की लिस्ट भी सामने आ चुकी है। यह बात ठीक उसी तरह है जिस तरह किसी के शादी की तारीख तय कर दी गई हो, मंडप तैयार हो गया हो लेकिन दूल्हे के बारे में किसी को कोई खबर नहीं है।

बीजेपी की खुशी में नहीं शामिल नीतीश

बता दें कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी यानी कल शपथ लेने वाले हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी, जिसमें अडानी से लेकर अंबानी तक एनडीए के तमाम नेताओं को शामिल के लिए बुलाया गया है। लेकिन कुछ दिनों पहले बीजेपी के खास रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी की इस बड़ी खुशी में शामिल नहीं होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में क्यों शामिल नहीं होगे नीतीश ?

एनडीए के बड़े चेहरों में से एक बिहार के सीएम Nitish Kumar दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि, बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी इस समारोह में शामिल होंगे। इसको लेकर बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार की 20 और 21 को प्रगति यात्रा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 20 फरवरी को नालंदा में प्रगति यात्रा निकालेंगे और जिले को करोड़ों रुपये की सौगात देंगे। 21 फरवरी को सीएम नीतीश कुमार पटना जिले में प्रगति यात्रा निकालेंगे। इस दौरान वह करीब 1350 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

27 साल पहले सुषमा स्वराज थी सीएम

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण का समय भाजपा ने 20 फरवरी को सुबह 12:00 बजे तय किया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 48 सीटें जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली में पिछली बार भाजपा की सरकार 1998 तक दिवंगत सुषमा स्वराज के नेतृत्व में थी।

यहां पढ़ें: Uber पर अब सस्ती होगी ऑटो सवारी, अब ग्राहक कर सकेंगे बार्गेनिंग, जानिए क्या है नया प्लान ?
Exit mobile version