पहलगाम हमले पर सामने आया आपत्तिजनक वीडियो, शेयर करने वाला गुजरात का बिजनेसमैन गिरफ्तार

40 वर्षीय दीपेन परमार ने पहलगाम हमले को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो डाला था। गुजरात पुलिस अब उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उसका किसी आतंकी संगठन से कोई जुड़ाव है।

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack : गुजरात पुलिस ने सूरत के एक व्यवसायी को उस समय गिरफ्तार किया जब उसने कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो साझा किया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय दीपेन परमार के रूप में हुई है। अमरोली थाना पुलिस ने उसे रविवार को तब हिरासत में लिया जब उसने फेसबुक पर एक भड़काऊ वीडियो पोस्ट किया था।

जागो इंडिया’ नामक पेज शेयर किया था वीडियो

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो में यह दावा किया गया था कि “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला पूरी तरह से पूर्व नियोजित था और इसके पीछे जिन लोगों का हाथ है, वे भारत में ही मौजूद हैं।” अमरोली पुलिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि दीपेन परमार ने ‘जागो इंडिया’ नामक फेसबुक पेज के जरिए इस वीडियो को साझा किया और इसके माध्यम से एक निराधार तथा भ्रामक संदेश फैलाने की कोशिश की गई।

पुलिस ने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 197(1)(D) के तहत मामला दर्ज किया है, जो देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता और सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने वाली झूठी या भ्रम फैलाने वाली सूचनाओं के प्रकाशन से संबंधित है। इसके बाद उसे विधिवत रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

आतंकी लिंक की जांच जारी

पुलिस ने यह भी बताया कि परमार की सोशल मीडिया पर गतिविधियों की गहराई से जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं उसका किसी आतंकी संगठन से सीधा या अप्रत्यक्ष संपर्क तो नहीं है। वर्तमान में आरोपी न्यायिक हिरासत में है और मामले की जांच आगे बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें : हेयर ट्रांसप्लांट बना जानलेवा? कानपुर इंजीनियर की मौत के बाद उठे सवाल…

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर के बैसरन इलाके में आतंकियों ने हमला कर 26 लोगों की जान ले ली थी, जिनमें से अधिकांश पर्यटक थे। इस हमले के बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया, जिसके तहत पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया।

Exit mobile version