Inrormation Update 2024: हम से बहुत से लोग होते है जिनको पुराने नोट (Old Currency) या सिक्के या अलग अलग देशों की करेंसी कलेक्ट करने का शौक़ होता है लेकिन क्या आप जानते है आपका ये शौक़ आपको लखपति भी बना सकता है।जी हाँ आजकल मार्केट में पुराने या दुर्लभ नोट बड़े ऊँचे दामों पर ख़रीदे जाते हैं और आज हम एक ऐसे ही एक नोट की बात कर रहे हैं जो ब्रिटिश काल में इस्तेमाल होता था उस में उस समय के गवर्नर जे डब्लयू के हस्ताक्षर है इसीलिए ये बहुत दुर्लभ है।
ऐसा क्या है ख़ास
दरअसल ये एक रुपये का नोट 1935 में जारी हुआ था ये इसीलिए ये ऐतिहासिक और दुर्लभ है और इसकी बाज़ार में क़ीमत लगभग 7 लाख रुपये है।वैसे इस के ख़रीदार आपको ऑनलाइन भी मिल जाएँगे लेकिन एक बात एयर जान ले RBI इस गतरह के नोटों को ख़रीदने और बेचने की अनुमति नहीं देता।
यह भी पढ़े: देवउठनी एकादशी कब है? नवंबर में इस दिन से शुरू होंगे शुभ कार्य, जानें शुभ मुहूर्त
1 रुपये के नोट का इतिहास
इस तरह के नोटों (Old Currency) का भारी दाम में बिकने का एक कारण ये भी है ये हमारे इतिहास की धरोहर को दर्शाते है।और एक रुपये के नोटों की छपाई छपाई लगभग 29 साल पहले ही बंद हो गई थी 2015 में इसको दुबारा छापा गय। पर आज भी आज़ादी से पहले चलने वाले नोटों को दुर्लभ माना जाता है।
शौक़ बना सकता है अमीर
इस तरह के अनोखे शौक़ आपको सब से अलग तो बनाते ही हैं साथ ही साथ ये कभी कभी आपकी क़िस्मत चमकाने का काम करते हैं। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई नोट या आपके किसी जानने वाले या कोई दोस्त के पास कोई ख़ज़ाना हो तो उसको ये ख़बर ज़रूर बताये । क्या पता आपकी एक इनफार्मेशन से किसी की लाइफ बदल जाये।