पाकिस्तान से सटे राज्यों में आज ‘ऑपरेशन शील्ड’ की दस्तक, होगी ब्लैकआउट मॉक ड्रिल, अलर्ट पर प्रशासन

मोदी सरकार ने एक बार फिर मॉक ड्रिल कराने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की सीमा से लगे छह राज्यों में 31 मई को यह मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। इस दौरान सायरन बजेंगे और ब्लैकआउट की स्थिति भी देखने को मिलेगी।

Operation Shield 2025

Operation Shield 2025 : केंद्र सरकार ने एक बार फिर पाकिस्तान सीमा से लगे जिलों में मॉक ड्रिल कराने का निर्णय लिया है। ‘ऑपरेशन शील्ड’ के तहत यह अभ्यास 31 मई को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात और चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। इस मॉक ड्रिल के दौरान सीमावर्ती इलाकों में ब्लैकआउट किया जाएगा और सायरन बजाए जाएंगे ताकि नागरिकों को आपात स्थितियों के लिए तैयार किया जा सके।

हर महिने नियमित रूप से होगा अभ्यास 

सूत्रों की मानें तो अब यह मॉक ड्रिल हर महीने नियमित रूप से कराई जाएगी। 31 मई को होने वाले अभ्यास में सीमावर्ती इलाकों के लोगों को यह सिखाया जाएगा कि यदि दुश्मन देश की ओर से हवाई हमला—जैसे ड्रोन, मिसाइल या फाइटर जेट के ज़रिए—होता है, तो उससे कैसे सुरक्षित बचाव किया जा सकता है और कौन-कौन से एहतियाती कदम उठाने जरूरी हैं। इससे पहले यह ड्रिल 29 मई को प्रस्तावित थी, लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे टाल दिया गया था।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक तनाव बढ़ गया था। इसके कुछ दिन बाद 7 मई को केंद्र सरकार ने देशभर में मॉक ड्रिल करवाई थी, और उसी रात भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।

यह भी पढ़ें : उत्तर से दक्षिण तक बारिश का कहर, मौसम लेगा करवट – आज कहां …

इस बार की मॉक ड्रिल में स्थानीय पुलिस, सिविल डिफेंस, एनडीआरएफ, स्वास्थ्य विभाग और अन्य आपातकालीन सेवाएं सक्रिय रूप से भाग लेंगी। इसका मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती राज्यों में नागरिकों और प्रशासन की आपदा से निपटने की क्षमता को परखना और उन्हें युद्ध जैसी परिस्थितियों के लिए मानसिक रूप से तैयार करना है।

Exit mobile version