ऑपरेशन सिंदूर में PAK को 1.12 अरब डॉलर का नुकसान, भारत के प्रहार से मिट्टी में मिले F16 और J10 समेत 8 लड़ाकू विमान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान को 1.12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर का शंखनाद किया। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर नौ आतंकी ठिकानों को मिट्टी में मिलाने के साथ ही सौ से अधिक आतंकवादियों को यमलोक पहुंचा दिया। हमले से तिलमिलाइ पाक आर्मी ने पलटवार किया तो भारत की तरफ से भी करारा प्रहार किया गया। तीन दिनों तक चले इस संघर्ष में पाकिस्तान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया गया है कि पाकिस्तान को 1.12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

फाइटर जेट और अवॉक्स नष्ट हो गए

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के वायुसेना को काफी नुकसान हुआ है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि पाकिस्तान की शाहीन मिसाइलें, तुर्की से मंगाए गए ताकतवर ड्रोन, F-16, चीन का J-10 समेत 8 फाइटर जेट और अवॉक्स नष्ट हो गए हैं। पाकिस्तान को आर्थिक रूप से काफी नुकसान हुआ है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत ने मिसाइल के जरिए पाकिस्तान वायु सेना के लगभग 4 F-16 सुपरसोनिक लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। साथ ही चीन के 4 J10 भी मिट्टी में मिला दिए गए।

100 मिलियन डॉलर की आवश्यकता

भारत ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस को मिसाइल के जरिए उड़ा दिया। पाक वायूसेना का ये एयरबेस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और इसकी मरम्मत कार्य के लिए कम से कम 100 मिलियन डॉलर की आवश्यकता है। भारतीय सेना ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल के जरिए सरगोधा एयरबेस के पास 4 फाइटर जेट एफ 16 को मार गिराया। एफ-16 की कुल लागत लगभग 349.52 मिलियन डॉलर (प्रत्येक इकाई 87.38 मिलियन डॉलर) थी।एफ-16 पाकिस्तानी वायु सेना के मुख्य आधारों में से एक है, जिसके पास चीनी और फ्रांसीसी फाइटर जेट विमान भी हैं।

10 मिलियन डॉलर का नुकसान

रिपोर्ट के मुताबिक, हवाई हमले के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा में रडार कमांड इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी नुकसान पहुंचा। भारत के हमले में सी-130 को भी नुकसान हुआ है। सी-130 की कुल लागत 40 मिलियन डॉलर थी। पाकिस्तान को एचक्यू-9 को 200 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ और दो मोबाइल कमांड सेंटरों को 10 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ (एक मोबाइल कमांड सेंटर की लागत 5 मिलियन डॉलर है)। कुल मिलाकर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को 1.12 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।

ताकतवर ड्रोन भी भारत के हमलों में तबाह

भारत के हमले में पाकिस्तान को एक बड़ा नुकसान यह हुआ कि उसकी बेहद ताकतवर मानी जाने वाली शाहीन क्लास की 2 मिसाइलें भी तबाह हो गईं। इससे पाकिस्तान को 8 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। इसके अलावा, आईएल-78 रिफ्यूलिंग टैंकर भी नष्ट हुआ है, जिसकी कीमत 35 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। वहीं, सीएम-400 एकेजी मिसाइल भी तबाह हुआ है, जिसकी कीमत 3.2 मिलियन डॉलर बताई जा रही है। तुर्की के 6 बायराक्तर टीबी2 यूसीएवी ताकतवर ड्रोन भी भारत के हमलों में तबाह हो गए हैं। इस एक ड्रोन की कीमत 6 मिलियन ड्रोन है। ऐसे में 6 ड्रोन की कीमत 36 मिलियन डॉलर है।

करीब 4,500 करोड़ रुपए का नुकसान

रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायुसेना को करीब 4,500 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। यह पाकिस्तानी वायुसेना के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। आईएमएफ से कर्जे लेने वाला पाकिस्तान की हालत अब और खराब होगी, क्योंकि वह पूरी तरह से कर्ज के दलदल में धंस चुका है। पाकिस्तान पर कुल सार्वजनिक कर्ज 256 बिलियन डॉलर है, जो लगभग 21.6 लाख करोड़ रुपये है। इसमें चीन, सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष से लिया गया लोन भी है।

9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक

पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इस हमले में करीब 100 आतंकी मारे गए, जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के कम से कम 30 आतंकी मारे गए थे। रात के अंधेरे में 25 मिनट के हमले में भारतीय सेना ने जैश-ए-मोहम्मद के 4, लश्कर-ए-तैयबा के 3 और हिज्बुल मुजाहिदीन के 2 आतंकी ठिकाने तबाह कर दिए थे।

Exit mobile version