‘Operation Sindoor’ का तबाही वीडियो जारी: पाकिस्तान में घुसी भारतीय सेना, रेंजर्स भागे!

भारतीय सेना और बीएसएफ ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया। बीएसएफ ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें भारतीय जवाबी कार्रवाई की झलक और पाकिस्तान रेंजर्स के भागने के दृश्य दिखे।

Operation Sindoor

Operation Sindoor News: भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 6 और 7 मई की दरमियानी रात को पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। भारतीय सेना ने इस ऑपरेशन के बारे में लगातार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारियां दी। इस बीच, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान स्थित कैंप और लॉन्चिंग पैड पर कार्रवाई की जा रही है।

दरअसल, बीएसएफ की तरफ से जारी 5 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित अलग-अलग जगहों पर की गई कार्रवाई के बारे में बताया गया है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के लूनी में स्थित लॉन्च पैड को तबाह किया। इसके अलावा, पुटवाल स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट पुटवाल, भैरोनाथ और पीपी धन्दार स्थित लॉन्च पैड, पाकिस्तानी पोस्ट टीपू, पोस्ट मुमताज कॉम्प्लेक्स, पाकिस्तानी पोस्ट जमील, पोस्ट सैधवाली को तबाह किया गया। साथ ही पाकिस्तान स्थित उमरांवली बंकर, चपरार फॉरवर्ड, छोटा चक पोस्ट, अफजल शहीद पोस्ट, जंगलोरा पोस्ट पर कार्रवाई की गई।

Annabelle फिर बाहर निकली? सोशल मीडिया पर मची अफरातफरी, ‘हॉन्टेड डॉल’ के लापता होने की खबर से फैली दहशत!

इसके अलावा, Operation Sindoor वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि जब बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई की तो पाकिस्तान रेंजर्स मौके से भाग गए। साथ ही इस वीडियो में अलग-अलग पोस्ट पर तैनात बीएसएफ के जवान पाकिस्तान स्थित ठिकानों पर कार्रवाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

इससे पहले, बीएसएफ के आईजी शशांक आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, “बीएसएफ के पास अपना खुफिया तंत्र है और इसके साथ ही हम देश की प्रतिष्ठित खुफिया एजेंसियों के साथ घनिष्ठ समन्वय बनाए रखते हैं। यह बात सामने आई है कि जब बीएसएफ पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन कर रही थी, तो पाकिस्तान ने कई गांवों को खाली करा दिया और वहां कर्फ्यू जैसे हालात बना दिए। पाकिस्तानी सेना ने उन इलाकों में सख्त पाबंदियां लागू कर दी थी।”

भारतीय सेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग की थी, जिसमें बताया गया था कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान स्थित किन-किन ठिकानों पर कार्रवाई की थी।

Operation Sindoor प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया था कि पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाकर नष्ट किया गया। इन सभी आतंकी अड्डों के तार भारत में हुए आतंकी हमलों से जुड़े थे।

Exit mobile version