Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। हमले (Pahalgam Terror Attack) में 26 पर्यटकों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों के सभी वीजा (कुछ विशेष श्रेणियों को छोड़कर) 27 अप्रैल को रद्द कर दिए और उन्हें 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का आदेश दिया। इस कार्रवाई के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) जवान मुनीर खान की पाकिस्तानी पत्नी मिनल खान को भी मंगलवार को जम्मू से वाघा बॉर्डर के रास्ते डिपोर्ट कर दिया गया।
मुनीर और मिनल की ऑनलाइन हुई थी शादी
मुनीर खान जम्मू के घरोटा निवासी और सीआरपीएफ की 72वीं बटालियन में तैनात, ने पाकिस्तान के गुजरांवाला की मिनल खान से 24 मई 2024 को ऑनलाइन शादी की थी। वीजा प्राप्त न होने के कारण दोनों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निकाह किया। मिनल मार्च 2025 में 15 दिन के शॉर्ट-टर्म वीजा पर भारत आई थीं। उनका वीजा 14 मार्च को समाप्त हो गया था और वीजा विस्तार का आवेदन गृह मंत्रालय के पास लंबित था।
मिनल को 29 अप्रैल को मिला नोटिस
पहलगाम हमले के बाद गृह मंत्रालय ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का निर्देश दिया। मिनल को भी 29 अप्रैल तक देश छोड़ने का नोटिस मिला। अपने पति मुनीर के साथ वाघा बॉर्डर के लिए रवाना होने से पहले मिनल ने कहा, “हमें परिवार के साथ रहने की अनुमति मिलनी चाहिए। हम पहलगाम हमले की निंदा करते हैं और दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए।”
यह भी पढ़े: योगी ने किया पाकिस्तानियों का सफाया, ऐसा किया इलाज सब हो गए सीमापार
पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिसमें दो विदेशी नागरिक भी मारे गए। हमले की जिम्मेदारी रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। इसके जवाब में भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया पाकिस्तानी दूतावास बंद किया और अटारी-वाघा बॉर्डर पर आवाजाही रोक दी।
मिनल की पीएम मोदी से अपील
मिनल की डिपोर्टेशन ने मानवीय सवाल भी उठाए हैं। जम्मू-कश्मीर में करीब 60 अन्य पाकिस्तानी नागरिकों को भी डिपोर्ट किया जा रहा है हालांकि नौ लोगों की डिपोर्टेशन पर जम्मू की एक अदालत ने रोक लगा दी है। मिनल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि सीमा-पार शादियों को अन्य मामलों (Pahalgam Terror Attack) से अलग रखा जाए। यह घटना भारत-पाक तनाव को और गहरा सकती है खासकर जब दोनों देशों के बीच पहले से ही सुरक्षा और कूटनीतिक मुद्दों पर तनाव है