Golden Temple attack: पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत के कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन हमलों की योजना बनाई थी, जिसमें अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर को भी निशाना बनाया गया था। लेकिन भारतीय सेना की तत्परता और आधुनिक रक्षा प्रणाली ने इस घिनौनी साजिश को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से यह बड़ा जवाबी हमला माना जा रहा है। मेजर जनरल कार्तिक सी सेशद्री के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने धार्मिक और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाने की पूरी तैयारी कर रखी थी, लेकिन भारत की वायु सुरक्षा प्रणाली ने उनकी एक न चलने दी। इस खुलासे से पाकिस्तान की मंशा फिर एक बार दुनिया के सामने बेनकाब हो गई है।
https://twitter.com/ANI/status/1924301968450937319
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की जवाबी चाल
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में छिपे आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया था। लेकिन इसके जवाब में पाकिस्तानी सेना ने 7 और 8 मई की दरमियानी रात भारत के कई शहरों पर हमला करने की साजिश रची। इस योजना का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि अमृतसर का स्वर्ण मंदिर भी उनके निशाने पर था।
Golden Temple पर मिसाइल और ड्रोन से हमला
मेजर जनरल कार्तिक सी सेशद्री ने एएनआई को जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तान ने Golden Temple पर ड्रोन और लंबी दूरी की मिसाइलों से हमला करने की कोशिश की। यह हमला न केवल सैन्य ठिकानों पर, बल्कि धार्मिक स्थलों और नागरिक क्षेत्रों पर केंद्रित था। उन्होंने कहा, “हम पहले से सतर्क थे और पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रख रहे थे। हमारी एयर डिफेंस यूनिट्स ने समय रहते सभी ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट कर दिया।”
कई शहर थे निशाने पर, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान की योजना केवल अमृतसर तक सीमित नहीं थी। जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जलंधर, लुधियाना, चंडीगढ़ और भुज जैसे प्रमुख शहर भी उनके रडार पर थे। लेकिन भारतीय सेना ने आकाश मिसाइल सिस्टम और एल-70 डिफेंस गन की मदद से पाकिस्तान के सभी हमलों को नाकाम कर दिया।
भारत की रक्षा प्रणाली ने दिखाई ताकत
इस हमले को विफल करना भारत की रक्षा प्रणाली की बड़ी जीत है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की यह बौखलाहट भले ही गंभीर थी, लेकिन भारतीय सेना की तत्परता ने साबित कर दिया कि भारत अब हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।



