नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। जासूस ज्योति मल्होत्रा spy Jyoti Malhotra को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। यूट्यूबर क्वीन youtuber queen पर जहां पाकिस्तान Pakistan के लिए जासूसी spy करने का आरोप है तो वहीं उसके लव अफेवर और चीन-भूटान China–Bhutan यात्रा को लेकर भी एक जानकारी सामने निकल कर आई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा youtuber Jyoti Malhotra लगभग आठ महीने पहले भूटान Bhutan घुमने कई थी। वहां ज्योति Jyoti Malhotra भूटान Bhutan की राजधानी थिंपू में चिमी ल्हाखांग मंदिर, पुनाखा भी गई थी। यह एक बौद्ध मठ है। वहां उसने अपने यू-ट्यूब चैनल के लिए वीडियो भी शूट किए थे। इस दौरान ज्योति spy Jyoti Malhotra ने इंसानों के प्राईवेट पार्ट की पूजा भी की थी। जिसका वीडियो उसने सोशल मीडिया में शेयर किया था।
पहले जानें SPY JYOTI की स्टोरी
दरअसल, हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती थी। ज्योति को लग्जरी जिंदकी जीने का सौख था। आरोप है कि ज्योति भारत में मौजूद पाकिस्तान हाईकमान में तैनात दानिश नाम के शख्स से मिली। ज्योति और दानिश के बीच दोस्ती हो गई। दानिश ने ज्योति को कईबार पाकिस्तान भेजा। आरोप है कि ज्योति आईएसआई के लिए जासूसी करती थी। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ज्योति एक्टिव हुई और भारतीय सेना व सरकार की कई जानकारी पाकिस्तान स्थित आईएसआई के हैंडलर को पहुंचाई। पुलिस ने ज्योति को अरेस्ट कर लिया। फिलहाल वह पुलिस की कस्टडी में हैं। एनआईए से लेकर अन्य जांच एजेंसियां लेडी जासूस ज्योति से पूछताछ कर रही हैं।
भूटान गई थी SPY JYOTI
पुलिस की जांच में सामने आया है कि ज्योति करीब आठ माह पहले भूटान का दौरा किया था। वह यहां कईदिनों तक रूकी थी। इस दौरे में ज्योति थिंपू में चिमी ल्हाखांग मंदिर, पुनाखा भी गई थी। अपने आधे घंटे के ब्लॉग में यूट्यूबर ज्योति इस फर्टिलिटी मंदिर के बारे में हैरान करने वाली बातें बताई थी। यह मंदिर पुनाखा गांव में एक पहाड़ी पर स्थित है और संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले जोड़ों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। मंदिर में लिंग की पेंटिंग और प्रतिकृति रखी गई है। मंदिर के बारे में दावा किया जाता है कि यहां फर्टिलिटी को बढ़ावा देने के साथ ही बुरी आत्माओं से लोगों को मुक्ति मिलती है। मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लिंग के प्रतीक और पेंटिंग का उपयोग किया जाता है।
SPY JYOTI ने मंदिर का वीडियो किया शूट
अपनी भूटान यात्रा के दौरान ज्योति ने मंदिर का वीडियो भी शूट किया। वीडियो में ज्योति मंदिर के कई हिस्सों को दिखाती हैं। ज्योति अपने ब्लॉग में बताती है कि मंदिर के पास काफी खुबसूरत गांव है। यहां पर दूसरे देशों से भी लोग आए हैं। पुनाखा में हैंडीक्राफ्ट की काफी दुकानें और निजी अंग की रेप्लिका रखी गई हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है। वह वीडियो में प्राइवेट पार्ट की रेप्लिका की जानकारी भी देती है और इनके डिजाइन और पेटिंग का रिव्यू किया। वीडियो शूट करते हुए ज्योति दुकानदार से उसे खरीदने की बात करती है, लेकिन दुकानदार उसे मना करता है।
SPY JYOTI ने टूरिस्ट से भी बातचीत की
यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने यहां कुछ लोकल और टूरिस्ट से भी बातचीत की। ज्योति ब्लॉग में बताती हैं कि जिनके बच्चे होते हैं वो लोग भी यहां पर आते हैं। मंदिर में छोटे कपड़े पहनकर नहीं आ सकते हैं। यहां पर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा एक महिला सिक्योरिटी गार्ड से बातचीत में बताती है और कहती हैं कि क्या वह भी अपने होने वाले बच्चे के लिए यहां पर आशीर्वाद ले सकती हैं। ज्योति ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मंदिर की यात्रा के बारे में आधे घंटे की वीडियो बनाकर शेयर की है। उसकी इस वीडियो पर 30 लाख से ज्यादा व्यूज हैं।
SPY JYOTI को लेकर पुलिस पहुंची हिसार
इनसब के बीच हरियाणा पुलिस ज्योति को कुछ देर के लिए उसके हिसार स्थितघर लेकर पहुंची थी। यहां वह परिजनों से तो नहीं मिली, लेकिन अपने कुछ कपड़े लेकर चली गई। उसके जाने के बाद पुलिस को कमरे में एक नोटबुक में लिखा एक पत्र मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस लेटर की हैंडराइटिंग ज्योति से मेल खाती है। उसमें उसने लिखा है सविता को कहना फल ला दें। घर का ख्याल रखें। मैं जल्दी वापस आ जाऊंगी। इसके अलावा उसमें कुछ जरूरी दवाइयों का भी जिक्र किया गया है, जो घर में मंगवाने के लिए कहे गए हैं। पत्र के अंत में लिखा गया है, KHUSH MUSH जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि परिवार में उसे इसी नाम से पुकारा जाता था।
SPY JYOTI की एक डायरी भी मिली
जांच के दौरान पुलिस को ज्योति की एक डायरी भी मिली है, जिसमें वह अक्सर अपनी यात्राओं और भावनाओं को दर्ज करती थी। डायरी के दस पन्नों में से आठ पन्ने अंग्रेजी में हैं, लेकिन तीन पेज हिंदी में हैं और उनमें पाकिस्तान का सीधा जिक्र किया गया है। डायरी से पता चला कि ज्योति अक्सर रात एक बजे तक वीडियो एडिटिंग करती थी। वह वीडियो बनाकर यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करती थी। विदेश यात्राओं के दौरान भी डायरी उसके साथ होती थी। बाली (इंडोनेशिया) ट्रिप के बाद उसने लाखों रुपये खर्च होने का ज़िक्र एक वीडियो के साथ किया था।