नई दिल्ली। इस साल होने वाले G-20 सम्मेलन में भारत की छवि खराब करने के लिए पाकिस्तानी आतंकी योजना बना रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खुफिया एजेंसियों ने स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है।
आतंकियों के रेकी करने की खबर
आतंकियों के निशाने पर दिल्ली सबसे ऊपर है. खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, फरवरी 2023 में जानकारी मिली थी कि पाकिस्तानी आतंकी संगठन से जुड़े लोग दिल्ली में रेकी करने का प्रयास कर रहे हैं। एजेंसियों के मई 2023 के एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार , लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े एक पाकिस्तानी आतंकवादी ने अपने सहकर्मियों को दिल्ली की मुख्य सड़कों, रेलवे स्टेशन ,एनआईए ऑफिस आदि कई जगहों का जायजा लेने का निर्देश दिया था।
लाल किले में लोगों की भारी भीड़
बता दें कि, 15 अगस्त को देश में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस अवसर पर लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इसको लेकर लालकिले के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। साथ ही साथ 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती भी हुई हैं और1000 कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम भी लगाए गए हैं।
15 अगस्त को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा में जुटे एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि, ‘इस साल, 20,000 से ज्यादा अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेंगे.’ उन्होंने यह भी बताया कि, ‘लाल किले के अंदर और आसपास चेहरे की पहचान करने के लिए करीब 1,000 कैमरे लगाए गए हैं,’ ताकि सुरक्षा व्यवस्था बेहतर किया जा सके और V.V.I.P गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सके । हर बार की तरह इस बार भी एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। एयर डिफेंस तोप लगाने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था पर भी नजर रखते हुए अन्य उपकरण भी लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और अन्य V.V.I.P लोगों की सुरक्षा के लिए स्निपर्स, विशिष्ट स्वाट कमांडो और शार्पशूटर तैनात किए जाएंगे।