Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में नोटों की गड्डियों का हंगामा, पक्ष-विपक्ष में आरोपों की बौछार!

Parliament Winter Session Live :  संसद का शीतकालीन सत्र आज फिर से शुरू हुआ, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा स्पीकर को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी।

Parliament Winter Session Live :  संसद का शीतकालीन सत्र आज फिर से शुरू हुआ, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के हंगामे के चलते लोकसभा स्पीकर को सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। विपक्ष के उग्र प्रदर्शन के कारण संसद की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि वे जानबूझकर अर्थव्यवस्था को “पटरी से उतारने” और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को “बाधित” करने की साजिश रच रहे हैं। कल दोपहर भी संसद में इसी तरह के हंगामे के चलते कार्यवाही में व्यवधान पड़ा था।

Exit mobile version