नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से देशभर के करीब 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 18000 करोड़ रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए। से पैसा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में भेजा गया है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस योजना से देश के छोटे किसानों के खाते में अब तक 4 लाख करोड़ रुपए भेजे जा चुके हैं। किसानों को 10 लाख करोड़ रुपए की मदद भी दी गई है। उन्होंने नेचुरल फार्मिंग को बढ़ावा देने की बात कही।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब मैं मंच पर आया तो काफी किसान गमछा घुमा रहे थे, मुझे लगा बिहार की हवा यहां मेरे आने से पहले पहुंच गई है। पीएम मोदी मोदी ने स्पीच के दौरान कहा कि पीछे 2 लड़कियां कॉर्ड लेकर खड़ी हैं, उनके हाथ दर्द करने लगेंगे। उनका कॉर्ड और मैसेज मुझ तक पहुंचाएं। पीएम मोदी ने कहा कि कोयंबटूर का टेक्सटाइल सेक्टर देश की इकोनॉमी में बहुत बड़ा कॉन्ट्रिब्यूटर है। नेचुरल फार्मिंग मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं तमिलनाडु के सभी किसानों को शुभकामनाएं देता हूं। कोई मैकेनिकल इंजीनियरिंग और पीएचडी करके खेती कर रहा है। कोई नासा में काम करते हुए खेती कर रहा है और अन्य किसानों को ट्रेंड कर रहे हैं।
बता दें, किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को एक साल में 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें (कुल 6000 रुपए) दी जाती हैं। यह राशि उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। केंद्र सरकार ने कुछ राज्यों में 21वीं किस्त पहले ही जारी कर दी है। 26 सितंबर 2025 को पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश के किसानों को ये किस्त दी गई, क्योंकि इन राज्यों में बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अग्रिम राहत दी गई थी। इसके अलावा 7 अक्टूबर 2025 को जम्मू-कश्मीर के किसानों को भी ये किस्त मिल चुकी है। पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त-नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर-मार्च के बीच जारी की जाती है। किस्तों के पैसे सीधे किसानों बैंक खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजे जाते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त अगर आपके खाते में नहीं आई है तो हो सकता है कि आपका नाम संदिग्ध सूची में डाल दिया गया हो। 20वीं किस्त जारी करने के बाद ही सरकार ने इस संबंध में निर्देश अपने पोर्टल पर अपडेट किया था। इसके मुताबिक अगर नीचे बताई गई शर्तों में आते हैं तो आपको फिजिकल वेरिफिकेशन कराना पड़ सकता है। अगर एक ही परिवार में पति और पत्नी दोनों पीएम किसान का पैसा ले रहे हैं तो आपका फिजिकल वेरिफिकेशन होगा। अगर परिवार में एक वयस्क और एक नाबालिग सदस्य को लाभ मिल रहा है तो आप इसमें से एक ही को योजना का लाभ मिलेगा। अगर किसान ने 1 फरवरी, 2019 के बाद खेत अपने नाम किया है तो आपको आपको फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना होगा।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी हो चुकी है। अगर आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की जानकारी नहीं है तो आप आधार नंबर से भी स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है तो आप आधार नंबर के जरिए इसकी जानकारी ले सकते हैं। आपको पीएम किसान पोर्टल पर जाना होगा। यहां Know Your Status पर क्लिक करें। यहां आपको Know Your Registration Number पर क्लिक करें। अब आपको Search By में आधार नंबर चुनना है। अगर आप मोबाइल नंबर से चेक करना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर चुनें। कैप्चा कोड और ओटीपी भरने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाएगा।
पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने के बाद सरकार द्वारा लाभार्थियों को मैसेज भेजा जाता है। इसमें जानकारी होती है कि बतौर लाभार्थी आपके बैंक खाते में किस्त के पैसे भेज दिए गए हैं। अगर आपको ये मैसेज नहीं आता है, तो आपको बैंक की तरफ से भी किस्त का मैसेज आता है जिसमें बताया होता है कि आपके खाते में 2 हजार रुपये आए हैं। अगर आपके अकाउंट में किस्त नहीं आई तो हो सकता है कि आपकी ईकेवाईसी नहीं हुई। ऐसे में आप ईकेवाईसी करवाएं। फार्मर आईडी न बनी हो तो उसे बनवाएं। अगर बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक न हो तो उसे तत्काल जुड़वाएं। अगर बैंक खाते की ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी न हुई हो तो उसे पूरी करवाएं। ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपको पीएम सम्मान निधि का पैसा मिल जाएगा।










