पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी की हाई लेवल बैठक, रक्षा मंत्री और NSA के साथ तीनों सेना प्रमुख मौजूद

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल की मीटिंग चल रही है। यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुलाई गई है। पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

Pahalgam Attack,

New Delhi। पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री आवास पर हाई लेवल की मीटिंग चल रही है। पीएम मोदी के साथ इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह मौजूद हैं।

यह बैठक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बुलाई गई है। पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। जानकारी के मुताबिक बैठक में आतंकी हमले के बाद उठाए जाने वाले कदमों पर विस्तार से चर्चा की गई। सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि इस हमले के दोषियों और साजिशकर्ताओं को ऐसी सज़ा दी जाएगी, जो वे सोच भी नहीं सकते।

यह भी पढ़ें : जानें आज के महामुकाबले की क्या है प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और किसके हाथ में होगी जीत…

इससे पहले, सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री से उनके आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की थी। रविवार को सीडीएस अनिल चौहान ने रक्षा मंत्री को हमले के बाद की सुरक्षा तैयारियों और फैसलों की जानकारी दी थी। सरकार ने हमले के बाद सर्वदलीय बैठक भी बुलाई, जिसमें सभी विपक्षी दलों ने इस जघन्य आतंकी हमले की निंदा की और सरकार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा दिलाया।

Exit mobile version