Independence Day: 2047 तक भारत बनेगा विकसित देश – लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी

नई दिल्ली: आज देश अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. स्वतंत्रता दिवस की खास मौके पर देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और मुंबई से लेकर दिल्ली तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी लगातार 10वीं बार लाल किले के प्राचीन ध्वजारोहण किया और इस खास मौके पर देश की जनता को संबोधित भी किया.

2047 तक देश होगा विकसित

‘मेरा दृढ़ विश्वास है कि 2047 में जब देश आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तो देश एक विकसित भारत होगा. मैं यह बात अपने देश की क्षमता और उपलब्ध संसाधनों के आधार पर कहता हूं…लेकिन समय की मांग तीन बुराइयों से लड़ने की है – भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण.’

टॉप 3 अर्थव्यवस्था में से एक होगा भारत

‘यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा.’ प्रधानमंत्री ने आगे बोला कि ‘ ‘भारत जब ठान लेता है, तो काम पूरा करता है. हमारा ट्रैक रिकॉर्ड कहता है कि 25 साल से देश में चर्चा हो रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. ये मोदी है, समय के पहले संसद बनाकर के रख दिया. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. यह नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है. ये भारत ना रुकता है, ना थकता है, ना हांफता है और ना ही हारता है.’

Exit mobile version