देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी COP28 समिट में शामिल होने के लिए दुबई पहुंच गए है जहां पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी 30 नवंबर यानि कल गुरुवार की रात को दुबई के लिए रवाना हो गए थे। इस बात की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करके दी है। बता दें मोदी दुबई में वर्ल्ड क्लाइमेट एक्शन समिट में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचे, जहां संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री और आंतरिक मंत्री ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया। जिसकी तस्वीरें नरेंद्र मोदी ने एक्स पर शेयर की।
पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि वह सीओपी 28 के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दुबई पहुंच गए है और एक बेहतर ग्रह बनाने के लिए वह काफी उत्साहित है। इसके अलावा पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक और पोस्ट शेयर किया है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1730291600914292766?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730291600914292766%7Ctwgr%5E17b19b98865457e3760bcb8cb238e7114828ae41%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Fpm-modi-in-dubai-cop28-summit-indian-community-diaspora-there-ntc-1829086-2023-11-30
पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत
पीएम मोदी इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखते है कि दुबई में भारतीय समुदाय के गर्मजोशी भरे स्वागत से वह काफी प्रभावित हुए हैं और उनका समर्थन और उत्साह हमारी जीवंत संस्कृति मजबूत संबंधों का प्रमाण है। जैसे कि आप तस्वीरों में देख सकते है कि दुबई में रहने वाले भारतीयों ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया है। जहां भारतीय संस्कृति को नज़र में रखकर स्वागत किया। यहीं नहीं लोगों ने पीएम मोदी के स्वागत में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाए जिसे सुन पीएम मोदी भी काफी खुश हुए। बता दें कि पीएम मोदी का स्वागत दुबई के होटल के बाहर किया गया जिसकी वीडियो सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रही है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1730314542549217379?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1730314542549217379%7Ctwgr%5E17b19b98865457e3760bcb8cb238e7114828ae41%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fworld%2Fstory%2Fpm-modi-in-dubai-cop28-summit-indian-community-diaspora-there-ntc-1829086-2023-11-30
क्या होगा COP28 शिखर सम्मेलन में ?
यह शिखर सम्मेलन शुक्रवार यानी आज शुरु होगा। सीओपी 28 के इस सम्मेलन का नाम यूनाइटेड नेशन्स कॉन्फ्रेंस ऑफ द पार्टीज ऑन क्लाइमेट है जिसमें कई देश के नेता शामिल होगें। इस शिखर सम्मेलन के अंदर ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के तरीकों में चर्चा की जाएगी जो कि पृथ्वी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। बता दें इस समिट में 160 वैश्विक नेता शामिल हो सकते है और इसके अलावा जलवायु वैज्ञानिक, पत्रकार, बिजनेस लीडर, युवा, स्थानीय लोग और 70 हजार विशेषज्ञों के शामिल होने की खबर सामने आ रही है।
यह भी पढ़े:- 3 दिसंबर को सामने आएंगे सभी पांच राज्यों के चुनावी नतीजे, जानिए एग्जिट पोल के रूख










