मेरा बूथ सबसे मज़बूत में प्रधानमंत्री बूथ कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब दिया , इसी क्रम में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की रीना चौरसिया के सवाल का प्रधानमंत्री मोदी ने जवाब दिया।
लखनऊ के बड़ा चाँदगंज की रहने वाली रीना चौरसिया ने बीजेपी के अभियान ‘सेल्फ़ी विद लाभार्थी’ और लखपति दीदी अभियान में देश में सबसे ज़्यादा लाभार्थियों के साथ सम्पर्क करने वाली रीना चौरसिया से पीएम मोदी का संवाद:
लखनऊ रीना चौरसिया ने प्रधानमंत्री मोदी से पूछा कि पहले लोग तीन तलाक़ का विरोध कर रहे थे अब UCC का विरोध कर रहे हैं ? इसको लेकर मुसलमानों में जो भ्रम है उसे कैसे दूर करें ?
रीना चौरसिया के सवाल पर पीएम जवाब :
जो भी तीन तलाक़ के पक्ष में बात करते हैं वो वोट बैंक के भूखे लोग मुस्लिम बहनों का बहुत नुक़सान कर रहे हैं।तीन तलाक़ से नुक़सान सिर्फ़ बेटियों का नहीं इसका दायरा इससे कहीं बड़ा है।अगर तीन तलाक़ कहकर किसी बेटी को कोई निकाल दे तो उसके पिता का क्या होगा भाई का क्या होगा।पूरे परिवार इससे तबाह हो जाते हैं।
इसका इस्लाम से सम्बंध होता तो कोई मुस्लिम देश इसपर प्रतिबंध नहीं लगाता
मिस्र ने आज से 90 साल पहले इसको ख़त्म कर दिया।अगर इस्लाम से इसका सम्बंध होता तो इस्लामिक देश इसे क्यों ख़त्म करते
तीन तलाक़ का फंदा लटका कर कुछ लोग मुस्लिम बहनों पर अत्याचार की खुली छूट चाहते हैं।
भारत के मुसलमानों को भी ये समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल उनको भड़का रहे हैं।आजकल UCC के नाम पर भड़का रहे हैं ।परिवार के एक सदस्य के लिए एक नियम जो दूसरे सदस्य के लिए दूसरा नियम हो तो चल पाएगा क्या !
ये लोग हम पर आरोप लगाते हैं कर यही अगर मुसलमानों के सही हितैषी होते तो मुसलमान पीछे नहीं रहते।
सुप्रीम कोर्ट बार बार कह रही है कॉमन सिविल कोड लाओ लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग ऐसा नहीं करना चाहते
जो पसमांदा मुसलमान भाई बहन हैं उनकी आवाज़ सुनने के लिए कोई नहीं है। उनके धर्म के लोगों ने अगर कोई भला किया होता तो ऐसा नहीं होता।आज भी उनको वीज़ा नहीं मिलता वो पिछड़े नहीं हैं।पसमांदा मुसलमानों के साथ जो भेदभाव हुआ है उसका नुक़सान इंक कई पीढ़ियों को भुगतना पड़ा ! लेकिन बीजेपी सरकार सबके लिए सबका साथ सबका विकास पर काम कर रही है।
विश्वास के साथ आप उनके (मुसलमान) बीच जाइए और उन में विश्वास जगाने की कोशिश करिए यक़ीन करिए कि आपका विश्वास उनके अंदर एक नया ऊर्जा का संचार करके विश्वास पैदा करने का काम करेगा !