This is Radhika Yadav’s friend Himaanshika Singh Rajput, telling the truth the way she saw it.
Here are some undeniable facts:
1. Her father Deepak Yadav is a pos.
2. He shot her five times. Four bullets hit her. He murdered his own daughter.
3. He made her life miserable… pic.twitter.com/5fc6Kkw5jq
— Darab Farooqui (@darab_farooqui) July 13, 2025
हिमांशिका ने कहा- अब कोई इंटरव्यू नहीं देना
Radhika Yadav की बेस्ट फ्रेंड हिमांशिका सिंह ने इंस्टाग्राम स्टेट्स में लिखा, “मैं पहले ही क्लीयर कर चुकी हूं कि मुझे राधिका के मामले में इंटरव्यू देने में कोई रुचि नहीं है। अगर मीडिया ने अपना काम सही तरीके से किया है तो उन्हें अब मेरी जरूरत नहीं होनी चाहिए। मुझे कोई इंटरव्यू नहीं देना है। मेरे वीडियो का इस्तेमाल करने के लिए लोग फ्री हैं, लेकिन कृपया मुझसे और मेरे परिवार से संपर्क न करें।”
हिमांशिका के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि वह अब इस संवेदनशील मामले से दूरी बनाना चाहती हैं। उन्होंने बीते दिन जो लाइव वीडियो किया था, उसमें उन्होंने राधिका की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई गंभीर आरोप और सवाल उठाए थे।
“राधिका अपनी लाइफ से खुश नहीं थी”
हिमांशिका ने अपने लाइव वीडियो में कहा था कि राधिका अपने घर के माहौल से परेशान थी। उस पर घर आने-जाने के समय की पाबंदी थी, और उसे हर बात अपने परिवार को बतानी पड़ती थी। हिमांशिका ने ये भी कहा, “कौन-सा बाप अपनी बेटी को 5 गोलियां मारता है? राधिका के मर्डर की प्लानिंग पहले से हो रही थी। वह अपने घर में घुटन महसूस करती थी और सामाजिक दबाव के चलते माता-पिता उस पर सख्ती बरतते थे।”
इसके साथ ही हिमांशिका ने राधिका के साथ बिताए पलों का एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें दोनों की यादें नजर आईं।
क्या है पूरा मामला?
10 जुलाई को गुरुग्राम में 24 वर्षीय राष्ट्रीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह सनसनीखेज वारदात राधिका के ही घर में हुई थी। आरोप उसके पिता दीपक यादव पर लगा, जिन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर चार गोलियां चलाईं। पुलिस पूछताछ में दीपक ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह समाज के तानों से परेशान था और चाहता था कि राधिका टेनिस एकेडमी बंद कर दे।
Radhika Yadav की मां मंजू यादव वारदात के वक्त घर पर थीं, लेकिन उन्होंने पुलिस को कोई बयान देने से इनकार कर दिया। वहीं Radhika Yadav का भाई उस समय घर पर मौजूद नहीं था।
Pratapgarh मंदिर में ‘लव जिहाद’ का सनसनीखेज मामला, मतलूब अहमद बना ‘राजीव’, पुजारी की सतर्कता से पकड़ा गया