Radhika Yadav : गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही घर में हत्या कर दी गई। हैरान करने वाली बात यह है कि यह हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि खुद उनके पिता दीपक यादव ने की। इस समय दीपक न्यायिक हिरासत में है और उसने पुलिस को इस घटना के पीछे कई कारण बताए हैं। इसी दौरान, राधिका की सबसे घनिष्ठ मित्र हिमांशिका सिंह का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दावा कर रही हैं कि उन्हें राधिका की मौत की असली वजह पता है।
इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो साझा करते हुए हिमांशिका ने कहा, “मैं राधिका से जुड़ी सच्चाई सबको बताना चाहती हूं। वह मेरी सबसे प्यारी और करीबी दोस्त थी। पिछले 8 से 10 वर्षों से हम एक-दूसरे के बेहद करीब थे। आज उसे खो देने का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है। मुझे नहीं लगा था कि मैं इतनी जल्दी इसके बारे में कुछ कह पाऊंगी, लेकिन अब चुप रहना सही नहीं होगा।”
पिता ने ही वीडियो शूट पर किया था ड्रॉप
हिमांशिका ने आगे बताया, “राधिका पिछले 18 साल से टेनिस खेल रही थी। उसे कैमरे के सामने आना, फोटो खिंचवाना और वीडियो बनाना बेहद पसंद था। जो कमर्शियल वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, वह कोई खास नहीं बल्कि एक सामान्य वीडियो था, जिसे राधिका ने करीब एक-डेढ़ साल पहले शूट किया था।” उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि उसी वीडियो शूट पर उसके पिता ने खुद उसे छोड़ा था। वैसे तो उसके कई शूट होते थे, लेकिन धीरे-धीरे ये सब रुक गए, क्योंकि उसके माता-पिता को यह सब बिल्कुल भी पसंद नहीं था।”
हिमांशिका ने आरोप लगाया कि राधिका के माता-पिता हमेशा समाज की सोच को लेकर डरे रहते थे। वे पुराने ख्यालों वाले थे और राधिका की आज़ादी पर अक्सर रोक-टोक लगाते रहते थे। “हमने 2012-13 से एक साथ टेनिस खेलना शुरू किया था। हम एक साथ टूर्नामेंट खेलते और सफर करते थे। मैंने कभी नहीं देखा कि राधिका किसी से ज्यादा बात करती हो। वह हमेशा अपने माता-पिता के साये में रहती थी,” हिमांशिका ने कहा।
लव जिहाद की उठ रही बात
वायरल अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमांशिका ने कहा, “लव जिहाद जैसी बातों का कोई आधार नहीं है। लोग कुछ भी बोल रहे हैं लेकिन किसी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। सच तो ये है कि राधिका को अपने घर में ही आज़ादी नहीं थी। वह हमेशा एक मानसिक घुटन में जी रही थी। अपने हर काम का जवाब देना पड़ता था – किससे मिल रही हो, कहां जा रही हो, क्यों जा रही हो – ये सब उसे झेलना पड़ता था।”
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की धमकी, बम स्क्वॉड …
हिमांशिका ने कहा, “यहां तक कि जब हम वीडियो कॉल करते थे, तो उसे ये दिखाना पड़ता था कि वह मुझसे बात कर रही है। मैं जब उसके घर जाती थी, तब भी माहौल कुछ अलग ही था। उसकी टेनिस एकेडमी घर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर थी, फिर भी उसे एक तय समय में घर लौटना होता था।” “राधिका एक शानदार कोच थी और उसके सभी स्टूडेंट्स उसे बहुत पसंद करते थे। लेकिन वह अपने घर में खुशी से नहीं जी पा रही थी,” हिमांशिका ने अंत में कहा।