News1India Conclave : आगरा में News1 India के भव्य कॉन्क्लेव “महाकुंभ मंथन” का शुभारंभ हो चुका है। इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री, धार्मिक संत और कई प्रमुख नेता शामिल हुए हैं। यह मंच समाज, राजनीति और धर्म से जुड़े अहम मुद्दों पर गहन चर्चा और विचार-विमर्श का केंद्र बना हुआ है।
इस मौके पर वृंदावन धाम के सद्गुरु ऋतेश्वर महाराज भी मौजूद है, उन्होनें इस दौरान कहा कि कल्चर और संस्कृति को लेकर युवा पीढ़ी क्या आज सनातन की ओर आकर्षित होती जा रही है या फिर नहीं?
इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश मेंहिंदू मुस्लमान की बात नहीं कर रहा हैं सनातन इक्वेलीटि होना चाहिए. देश में जितने वीर रहे उनके नाम से क्यों नही, क्यों हर सड़को चौहराहो के नाम रखे जाते हैं वीर अब्दुल और एपीजे अब्दुल कलाम.
कुंभ में केवल अनुमति उनके लिए नहीं हैं जो हमारा धर्म भ्रष्ट करने में लगे हैं हिंदू मुस्लिम का मसला नहीं हैं अगर हिंदू थूक के खाना देगा तो क्या आप खा लोगो नहीं ना लेकिन वो आस्था केंद्र हैं और मुझे डर हैं कि वहां हैं पुहंचकर ऐसे हाथो से मेरा धर्म भ्रष्ट न हो जाए
वक्फ बोर्ड कि बात होती हैं तो फिर समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए या तो एक कानून कर दो या तो सभ भंग कर दो जब संविधान एक तो एक नियम हो.