‘राहुल गांधी देशद्रोही, पूरे देश को दिया धोखा’, संबित पात्रा का बहुत बड़ा खुलासा

BJP on Rahul Gandhi: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को देशद्रोही बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने जॉर्ज सोरोस का नाम लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साथा।

Sambit Patra on Rahul Gandhi

Sambit Patra on Rahul Gandhi: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को देशद्रोही बताया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संबित पात्रा ने जॉर्ज सोरोस का नाम लेकर राहुल गांधी पर जमकर निशाना साथा। पात्रा ने एक त्रिकोण का जिक्र किया और कहा कि ये भारत के खिलाफ साजिश रचने का काम कर रहे हैं। इसमें पहला नाम अमेरिका में बैठे जोर्ज सोरोस का फाउंडेशन, दूसरा एक न्यूज पोर्टल OCCRP और तीसरा तरफ राहुल गांधी हैं।

संबित पात्रा ने क्या कहा?

पात्रा ने कहा, “हम उस खतरनाक त्रिकोण के बारे में बात करेंगे जो भारत को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। इस त्रिकोण के एक पक्ष में अमेरिका के जॉर्ज सोरोस और कुछ अमेरिकी एजेंसियां हैं, दूसरे पक्ष में OCCRP नामक एक बड़ा न्यूज पोर्टल है… और इस त्रिकोण का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण पक्ष राहुल गांधी हैं, जिन्हें मैं ‘उच्चतम दर्जे का गद्दार’ मानता हूं। मुझे यह कहने में कोई डर या झिझक नहीं है, मैं बिना हिचकिचाहट के यह कहता हूं कि वे लोकसभा के गद्दार हैं।”

राहुल गांधी पूरे देश को धोखा दे रहे- संबित पात्रा

बीजेपी सांसद ने बताया कि ओसीसीआरपी एक वैश्विक मीडिया एजेंसी है, वे जो प्रकाशित करते हैं उसे करोड़ों लोग पढ़ते हैं…ओपन सोसाइटी फाउंडेशन इस एजेंसी का एक बड़ा फंडर है…यह जॉर्ज सोरोस की फाउंडेशन है…ऐसी एजेंसियां ​​उन लोगों के हित के लिए काम करती हैं जो उन्हें फंड देते हैं… विपक्ष के नेता राहुल गांधी पूरे देश को धोखा दे रहे हैं… ओसीसीआरपी आदेश देती है और राहुल गांधी उसका पालन करते हैं।

यह भी पढ़े: जिया उर रहमान बर्क के खिलाफ पुलिस का एक्शन, युवक की मौत के मामले की जांच शुरू

 

Exit mobile version