Satna Suicide Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। ट्रांसपोर्ट नगर में फाइनेंस कंपनी चलाने वाले 26 वर्षीय मैनेजर शिवमोहन सिंह ने सोमवार को अपने ऑफिस के चैंबर में फांसी लगाकर जान दे दी। उनके पास से मिला सुसाइड नोट उनके गहरे भावनात्मक टूटन और मानसिक तनाव की कहानी बयां करता है। नोट में उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार एक लड़की को बताया है और अपने पिता से कई भावुक निवेदन भी किए हैं।
सुसाइड नोट में पिता से मांगी माफी
शिवमोहन रीवा जिले के सगरा देवतालाब के रहने वाले थे और सतना में फाइनेंसियल इंटरप्राइजेज कंपनी का संचालन कर रहे थे। सुसाइड नोट की शुरुआत उन्होंने अपने पिता से माफी मांगते हुए की। उन्होंने लिखा कि वह अच्छे बेटे का फर्ज पूरा नहीं कर पाए। अकेलापन और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था। उन्होंने आगे लिखा कि जिस पर भरोसा करो, वही धोखा देता है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एक लड़की ने उनकी भावनाओं से खिलवाड़ किया, जिसकी वजह से वह टूट चुके थे और यही कदम उठा रहे हैं।
पत्नी की दूसरी शादी कराने का आग्रह
सुसाइड नोट में शिवमोहन ने अपने परिवार के प्रति अपनी चिंताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने पिता से अपनी पत्नी स्वाती की दूसरी शादी कराने का आग्रह किया, ताकि वह अकेली न रह जाए। इसके अलावा उन्होंने गोलू की स्कूटी छुड़वाने की बात भी लिखी, जिसे उन्होंने आर्थिक परेशानी में गिरवी रख दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी मौत के बाद उनके जितने भी अंग उपयोग में आ सकते हों, उन्हें जरूरतमंद लोगों को दान कर दिया जाए।
घटना कब सामने आई
घटना उस समय सामने आई जब वह दोपहर करीब 2 बजे अपने चैंबर में गए और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। शाम 7 बजे तक कोई हलचल न होने पर कर्मचारियों को चिंता हुई। कई बार फोन करने पर भी मोबाइल बंद मिला। कर्मचारियों ने पास में रहने वाले उनके मामा को बुलाया। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर उन्हें मफलर के सहारे फंदे पर लटका देखा गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
कोलगवां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल सुसाइड नोट में लिखे गए तथ्यों, विशेषकर उस लड़की की पहचान और उसके भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस अन्य सभी पहलुओं को भी गंभीरता से देख रही है।
