उम्मेद भवन में आज बंधेगा कार्तिकेय-अमानत का पवित्र बंधन, वीवीआईपी मेहमानों का लगेगा जमावड़ा

जोधपुर – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान आज अमानत बंसल संग विवाह के बंधन में बंधेंगे। उम्मेद भवन में हो रही इस शाही शादी में कई वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। दिल्ली-इंदौर में रिसेप्शन होगा।

Shivraj Son Wedding: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री Shivrajसिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान आज शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रहे हैं। कार्तिकेय की शादी लिबर्टी शू कंपनी के निदेशक अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ जोधपुर के ऐतिहासिक उम्मेद भवन पैलेस में होगी। बुधवार को हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्मों के साथ विवाह समारोह की शुरुआत हो चुकी है। डीजे की धुन पर चौहान और बंसल परिवार के सदस्य जमकर थिरके। इस शाही शादी में प्रधानमंत्री मोदी सरकार, मध्य प्रदेश और राजस्थान सरकार के कई बड़े नेता, उद्योगपति और बॉलीवुड हस्तियां शामिल होंगी। शादी के बाद दिल्ली और इंदौर में भी शानदार रिसेप्शन आयोजित किए जाएंगे।

शाही अंदाज में सजेगा विवाह समारोह

Shivraj सिंह चौहान के परिवार ने इस विवाह को भव्य बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उम्मेद भवन को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है। इस शाही शादी के लिए परिवार और मेहमानों के लिए खास ड्रेस कोड रखा गया है। दूल्हा कार्तिकेय और दुल्हन अमानत ने बीती रात संगीत समारोह में शानदार डांस कर समा बांध दिया। परिवार के करीबी सदस्यों ने भी इस खुशी के मौके को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Shivraj

कौन-कौन होंगे वीवीआईपी मेहमान?

इस शादी में राजनीति, उद्योग और फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। मेहमानों की लिस्ट में शामिल प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

विवाह की प्रमुख रस्में और कार्यक्रम

शादी समारोह की पूरी रूपरेखा इस प्रकार है:

दिल्ली और इंदौर में होगा ग्रैंड रिसेप्शन

कार्तिकेय-अमानत की शादी के बाद परिवार की ओर से दिल्ली और इंदौर में विशेष रिसेप्शन आयोजित किए जाएंगे, जिसमें और भी बड़ी हस्तियां शामिल होंगी।

यहां पढ़ें: ‘अल्लाह माफ नहीं करेगा…’ रमजान में शमी ने नहीं रखा रोजा तो भड़के मौलाना ने दिया श्राप
Exit mobile version