Silver Price: तेज उछाल से निवेशक हैरान, आम लोगों से दूर होती चांदी, पहुंची 4 लाख की दहलीज के करीब

चांदी और सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं। कमजोर डॉलर और वैश्विक तनाव के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्प चुन रहे हैं, जिससे चांदी 4 लाख रुपये के करीब पहुंचती दिख रही है।

Silver price touches record high

Silver Price Surge:इन दिनों चांदी की कीमतें ऐसे बढ़ रही हैं, मानो चांद को छूने निकल पड़ी हों। जिस भाव की कल्पना आम आदमी मुश्किल से करता था, चांदी ने उसे पीछे छोड़ दिया है। बाजार के जानकारों का कहना है कि अगर यही रफ्तार बनी रही, तो इसी हफ्ते चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के आंकड़े को भी पार कर सकती है।

दो दिनों में चांदी के दाम कितने बढ़े

हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सिर्फ दो दिनों में चांदी के दाम करीब 53 हजार रुपये प्रति किलो बढ़ चुके हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर बुधवार को चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। एमसीएक्स पर चांदी के वायदा कारोबार में 7 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की गई और यह 3.83 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई। इसी तरह, सोने की कीमतों में भी लगातार मजबूती देखने को मिल रही है। कमजोर अमेरिकी डॉलर और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के चलते सोना भी 1.62 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है।
यहां यह समझना जरूरी है कि वायदा कारोबार का मतलब उस सोने या चांदी से होता है, जिसकी अभी बाजार में सप्लाई नहीं हुई है, बल्कि जो आने वाले समय में खदानों से निकलकर बाजार में पहुंचेगी।

चांदी में आज कितना उछाल आया

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में मार्च डिलीवरी वाली चांदी के कॉन्ट्रैक्ट का भाव 26,821 रुपये यानी 7.53 प्रतिशत उछलकर 3,83,100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। वहीं, फरवरी डिलीवरी वाले सोने के वायदा भाव में 4,730 रुपये यानी करीब 3 प्रतिशत की तेजी आई और यह 1,62,429 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया।

इससे पहले दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी का हाजिर भाव एक ही दिन में 40,500 रुपये बढ़ा था। अगर हाजिर बाजार और एमसीएक्स दोनों को मिलाकर देखें, तो सिर्फ दो दिनों में चांदी करीब 53 हजार रुपये महंगी हो चुकी है।

ग्लोबल मार्केट में क्या है हाल

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर में कमजोरी, नए भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ता रुझान कीमती धातुओं की कीमतों को ऊपर ले जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी 9.03 प्रतिशत उछलकर 115.52 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है। इंडसइंड सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी के अनुसार, डॉलर में तेज गिरावट के बाद निवेशकों ने चांदी को सुरक्षित विकल्प के तौर पर चुना है।

सोने ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने की कीमत 3.31 प्रतिशत बढ़कर 5,251.1 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमोडिटी विश्लेषक मानव मोदी का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले बनी अनिश्चितता और डॉलर के चार साल के निचले स्तर पर पहुंचने से सोने की कीमतों में और मजबूती आई है। फिलहाल हालात जल्द सुधरते नजर नहीं आ रहे।

Exit mobile version