South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया प्लेन क्रैश ने मचाया कोहराम, 10 सेकंड में उसमें सवार 85 यात्रियों की मौत

दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान दुर्घटना हुआ है। 181 लोगों को लेकर जा रहा विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के समय विमान में 6 क्रू सदस्य और 175 यात्री सवार थे।

South Korea Plane Crash

South Korea Plane Crash : दक्षिण कोरिया में एक बड़ा विमान दुर्घटना हुआ है, जिसमें 181 लोगों को लेकर जा रहा बोइंग 737-800 विमान मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया। इस हादसे में 85 लोगों की मौत हो गई, हालांकि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। दुर्घटना के समय विमान में 6 क्रू सदस्य और 175 यात्री सवार थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसलकर बाउंड्री वॉल से टकरा गया।

टकराने के बाद विमान में आग लग गई, जिससे पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई और आसमान धुएं से भर गया। मुआन एयरपोर्ट पर बचाव कार्य जारी है और अब तक दो लोगों के जीवित होने की सूचना है। यह विमान बैंकॉक से दक्षिण कोरिया लौट रहा था और इसकी उड़ान संख्या 2216 थी। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें : नए साल में बर्फीली सर्दी का देशभर में दिखेगा प्रकोप , शीतलहर से UP-दिल्ली में मचेगा हाहाकार

बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में समस्या आने के कारण यह हादसा हुआ। बचाव दल ने विमान के पिछले हिस्से से यात्रियों को बाहर निकाला। दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मू ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त किया और मुआन एयरपोर्ट पर त्वरित बचाव प्रयासों के निर्देश दिए। गौरतलब है कि चोई सांग-मू को शुक्रवार को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया था, क्योंकि पूर्व कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू के खिलाफ महाभियोग लगाया गया था।

Exit mobile version