Jharkhand Crime : झारखंड में आयकर विभाग ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी सहयोगी और निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव के आवास पर छापेमारी की। विभाग ने रांची के सात स्थानों के अलावा जमशेदपुर के लोहनगरी इलाके में भी कई जगहों पर छापे मारे हैं। सुनील श्रीवास्तव झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) पार्टी की केंद्रीय समिति के सदस्य और पार्टी के प्रमुख प्रचारक भी हैं।
कौन हैं सुनील श्रीवास्तव ?
ED की छापेमारी में हुआ खुलासा
आयकर विभाग के छापे से पहले झारखंड में ईडी ने भी कार्रवाई की थी। 14 अक्टूबर को ईडी ने रांची के रातू रोड स्थित इंद्रपुरी में कारोबारी विजय अग्रवाल के घर और मोरहाबादी इलाके के हरिहर सिंह रोड पर एक अन्य स्थान पर छापेमारी की थी। यह छापेमारी जल जीवन मिशन में हुए कथित घोटाले से जुड़ी थी।
ईडी ने रांची में 20 से अधिक स्थानों पर रेड की थी, जिसमें आईएएस अधिकारी मनीष रंजन, झारखंड सरकार के मंत्री मिथिलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, और कई विभागों के इंजीनियर्स के ठिकाने भी शामिल थे। आयकर विभाग ने यह छापेमारी ऐसे समय पर की है जब राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है, जिसमें 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे, और चुनाव के परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।