Tahawwur Rana Ghibli Image: सफेद दाढ़ी-बाल और चेहरे पर झुर्रियां… घिबली ने ऐसे बनाई तहव्वुर राणा की तस्वीर

Tahawwur Rana Ghibli Image: 17 साल बाद 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंच गया है। इसी के साथ आपको बता दें की घिबली ने तहव्वुर राणा की इमेज बनाई है।

Tahawwur Rana Ghibli Image:17 साल बाद 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का प्रमुख आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंच गया है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया जहां एनआईए ने 20 दिन की रिमांड की मांग की थी लेकिन अदालत ने 18 दिन की हिरासत को मंजूरी दी। इसी के साथ आपको बता दें की घिबली ने तहव्वुर राणा की इमेज बनाई है। जिसमें राणा की सफेद दाढ़ी-बाल और चेहरे पर झुर्रियां दिखाई दे रहा हैं।

Tahawwur Rana Ghibli Image

18 दिनों तक एनआईए की कस्टडी

राणा अब 18 दिनों तक एनआईए की कस्टडी (Tahawwur Rana Ghibli Image) में रहेगा जहां एजेंसी उससे विस्तृत पूछताछ कर 2008 के मुंबई हमलों की साजिश को पूरी तरह उजागर करने की कोशिश करेगी जिसमें 166 लोगों की जान गई थी और 238 से अधिक घायल हुए थे। राणा को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर पटियाला हाउस की विशेष एनआईए अदालत में पेश किया गया था जिसके बाद यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया।

जमीन पर लगा राणा का बिस्तर

तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana Ghibli Image) के लिए सेल में जमीन पर ही बिस्तर की व्यवस्था की गई है, साथ ही अंदर ही बाथरूम की सुविधा उपलब्ध है। यह सेल 14×14 फीट की है। राणा को खाना और अन्य आवश्यक वस्तुएं सेल के अंदर ही मुहैया कराई जाएंगी। इस सेल में कई स्तरों वाली डिजिटल सुरक्षा व्यवस्था है और 24 घंटे गार्ड तैनात रहेंगे। केवल एनआईए के शीर्ष 12 अधिकारियों को ही सेल में प्रवेश की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़े: झारखंड का जगुआर.. जामताड़ा की शेरनी, तहव्वुर राणा की वापसी के पीछे NIA के ये दो अफसरों

Exit mobile version