Tejas Crash in Dubai Air Show: दुबई एयर शो के दौरान भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के क्रैश होने की खबर ने पूरे देश को हिला दिया। इस भीषण दुर्घटना में नगरोटा बगवां के 34 वर्षीय बहादुर पायलट नमन स्याल ने अपनी जान गंवाकर राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। तेजस के अचानक नियंत्रण खोने के बाद कुछ ही सेकंड में आसमान में बड़ा हादसा हो गया, जिसने पूरे देश को गहरे शोक में डूबो दिया।
नमन स्याल हिमाचल प्रदेश के नगरोटा बगवां के पटियालकड़ इलाके के रहने वाले थे। वह भारतीय वायुसेना के प्रशिक्षित और बहादुर पायलट थे और हैदराबाद स्थित वायुसेना केंद्र में तैनात थे। हादसा उस समय हुआ जब तेजस 19वें दुबई एयर शो में स्टंट दिखा रहा था। नेगेटिव जी टर्न के दौरान विमान ने अचानक बैलेंस खो दिया और तेज गति से नीचे गिरकर टकरा गया। टकराते ही विमान में आग भड़क उठी और वह आग की लपटों में बदल गया।
गांव में पसरा मातम
शुक्रवार शाम जैसे ही यह दुखद खबर नमन स्याल के गांव पहुंची, पूरा इलाका सदमे में आ गया। उनके परिवार में पत्नी—जो खुद भारतीय वायुसेना में उच्च पद पर हैं।और पांच साल की बेटी है। उनके पिता जगन्नाथ स्याल भारतीय सेना से रिटायर होने के बाद शिक्षा विभाग में सेवा दे चुके हैं। नमन की शहादत सिर्फ उनके परिवार का नहीं बल्कि पूरे देश का बड़ा नुकसान है। जानकारी के अनुसार, नमन स्याल का पार्थिव शरीर रविवार तक उनके गांव लाया जाएगा, जहां उन्हें पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी।
तेजस विमान—भारत की शान
तेजस भारतीय वायुसेना का एक अत्याधुनिक हल्का लड़ाकू विमान है, जिसे पूरी तरह देश में ही बनाया गया है। इसे खास तौर पर भारतीय जरूरतों और युद्धक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, ताकि यह हवा में तेज़ फुर्ती, मजबूत पकड़ और बेहतर नियंत्रण के साथ उड़ सके। इसे हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने विकसित किया है।
तेजस 4.5 पीढ़ी का सुपरसोनिक जेट है, यानी यह आवाज़ से तेज गति से उड़ सकता है। इसकी हल्की बॉडी, शक्तिशाली इंजन, आधुनिक रडार सिस्टम और एडवांस एवियोनिक्स इसे बेहद कुशल लड़ाकू विमान बनाते हैं। यह विभिन्न तरह के हथियारों और मिशन को आसानी से पूरा करने में सक्षम है। तेजस को भविष्य के युद्धक माहौल को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जिससे यह दुनिया के आधुनिक जेट विमानों की कतार में मजबूती से खड़ा होता है।
तेजस का यह हादसा बेहद दुखद है, और इसमें देश ने एक बहादुर पायलट को खो दिया। नमन स्याल की वीरता और देशप्रेम हमेशा याद रखा जाएगा।
