Jammu Kashmir IED Blast : जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास हुए IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए है. जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। बता दें, कि यह विस्फोट मंगलवार यानी 11 फरवरी दोपहर करीब 3:30 बजे जम्मू जिले के खौर थाना क्षेत्र के केरी बट्टल इलाके में हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है, कि अखनूर सेक्टर में LoC के पास सेना का एक दल गश्त कर रहा था, तभी आतंकवादियों ने IED विस्फोट कर दिया। जिस वजह से इस धमाके की चपेट में तीन सैनिक आ गए, जिन्हें तुरंत सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान दो जवानों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
बता दें, कि घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचा और इलाके में आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना ने पूरे क्षेत्र को घेरकर गहन जांच शुरू कर दी है ताकि हमलावरों का पता लगाया जा सके।