नई दिल्ली : मुंबई स्थित भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दफ्तर को एक धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ बताकर धमकी दी। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह करीब 11:00 बजे फोन आया और इसके बाद आरोपी ने गाना गाना शुरू कर दिया।
फोन आने के बाद RBI अधिकारियों ने तुरंत मुंबई पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रमाबाई थाने में मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की पहचान कर उस तक पहुंचने के लिए जांच कर रही है।
मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR
मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कॉल के पीछे कौन था।
मुंबई एयरपोर्ट को मिली धमकी
इससे पहले मुंबई एयरपोर्ट को बम की धमकी मिली थी। मुंबई डोमेस्टिक एयरपोर्ट (T1) पर CISF कंट्रोल रूम को बुधवार दोपहर एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें दावा किया गया कि एक व्यक्ति विस्फोटक सामग्री लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है। इस कॉल से एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले मुश्किल में भारतीय टीम, चोटिल हुए 4 खिलाड़ी
सीआईएसएफ की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सहार थाने को सूचना दी, जिसके बाद एयरपोर्ट पर पुलिसकर्मियों की एक टीम तैनात की गई और मामले की विस्तृत जांच शुरू की गई। फोन करने वाले ने किसी खास फ्लाइट का जिक्र नहीं किया और करीब 3:00 बजे अचानक फोन काट दिया। इसके बाद अधिकारियों ने कॉल की जांच शुरू की।