Thiruvananthapuram to Delhi Flight Diverted to Chennai:तकनीकी खराबी और खराब मौसम से बदला रूट
रविवार शाम तिरुवनंतपुरम से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की उड़ान को तकनीकी समस्या और मार्ग में खराब मौसम के कारण चेन्नई मोड़ना पड़ा। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार24 के अनुसार, एयरबस A320 विमान (उड़ान संख्या AI-2455) दो घंटे से ज्यादा समय तक हवा में रहा। एयर इंडिया ने बताया कि 10 अगस्त को उड़ान भरने के बाद पायलट को संदिग्ध तकनीकी दिक्कत और मौसम की चुनौती के चलते एहतियातन विमान का रूट बदलना पड़ा।
विमान में मौजूद थे सांसद और यात्री
इस विमान में पांच सांसदों समेत कई यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। इनमें केरल के सांसद, कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल, यूडीएफ संयोजक अदूर प्रकाश, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कोडिकुन्निल सुरेश, के. राधाकृष्णन और तमिलनाडु के सांसद रॉबर्ट ब्रूस शामिल थे। एयर इंडिया ने बताया कि विमान की चेन्नई में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।
सांसद बोले बड़ी दुर्घटना टली
लैंडिंग के बाद सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि यह एक बड़ी दुर्घटना से बचने जैसा था। उनके अनुसार, विमान में रडार से जुड़ी समस्या आ गई थी, जिसके कारण इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। उन्होंने बताया, “हम करीब 1 घंटे 10 मिनट तक हवा में चक्कर लगाते रहे। इस घटना की जानकारी मैंने पहले ही डीजीसीए को दे दी है।”
एयर इंडिया का बयान
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान सुरक्षित तरीके से चेन्नई में उतारा गया, जहां उसकी पूरी जांच की जाएगी। यात्रियों को जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने असुविधा के लिए खेद जताया। यात्रियों की सही संख्या के बारे में जानकारी साझा नहीं की गई।
फ्लाइट का समय और रूट
फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के मुताबिक, यह विमान रात 8 बजे के बाद तिरुवनंतपुरम से उड़ा और करीब 10 बजकर 35 मिनट पर चेन्नई पहुंचा। एयर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं किया जाता और यात्री सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है।