आज PM Modi देखेंगे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पहले भी दे चुके हैं शाबाशी

पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक फिल्म की सराहना करते हुए कहा, "यह बिल्कुल सही है। यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरीके से कि आम लोग भी इसे देख सकें। एक झूठी कहानी सिर्फ कुछ समय तक ही चलती है, असल तथ्यों का पता तो आखिरकार चल ही जाता है।"

The Sabarmati Report : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को शाम 4 बजे फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। पीएम मोदी पहले ही इस फिल्म की सराहना कर चुके हैं, जिसमें विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म गुजरात के प्रसिद्ध गोधरा कांड पर आधारित है। पीएम मोदी यह फिल्म नई दिल्ली के बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे।

फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज के दौरान पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे सराहा और अपने पोस्ट में कहा, “यह बिल्कुल सही है। यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी इस तरह कि आम लोग इसे देख सकें। एक झूठी कहानी कुछ समय तक ही चलती है, अंत में असल तथ्यों का खुलासा हो ही जाता है।”

पीएम मोदी ने एक पत्रकार द्वारा की गई पोस्ट को रीट्वीट करते हुए फिल्म की सराहना की थी। यह फिल्म 2002 में गोधरा में हुई ट्रेन आगजनी की घटना पर आधारित है।

गृह मंत्री अमित शाह ने भी तारीफ 

सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही नहीं, बल्कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सराहना की है। अमित शाह ने पिछले महीने 22 नवंबर को फिल्म के मेकर्स से भी मुलाकात की। सोशल मीडिया पर मेकर्स की तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की टीम से मुलाकात की और सच को सामने लाने के लिए उनके साहस की सराहना की।”

यह भी पढ़ें : आज से शुरू हो रही पीएम इंटर्नशिप स्कीम, पीएम मोदी युवाओं से…

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि यह फिल्म झूठ और गुमराह करने वाले तथ्यों को उजागर करती है और उस सच को सामने लाती है जिसे राजनीतिक स्वार्थों की वजह से लंबे समय तक छुपा कर रखा गया था।

Exit mobile version