राजस्थान में मिला अनोखा ऑटोवाला, कोरियन कपल से उनकी भाषा में करने लगा बात, सभी देखके हैरान…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जैसलमेर पहुंचे एक कोरियन कपल का ऑटो रिक्शा चालक कोरियन भाषा में स्वागत करता है। यह सुनकर कपल चौंक जाता है।

Korean in Rajasthan

Korean in Rajasthan : भारत में आमतौर पर लोग हिंदी या अंग्रेजी बोलते हैं, खासकर उत्तर भारत के ऐतिहासिक शहरों में जहां ऑटो रिक्शा चालक से लेकर सड़क पर सामान बेचने वाले लोग भी टूटी-फूटी ही सही, लेकिन अंग्रेजी में बातचीत करने की कोशिश करते हैं। लेकिन क्या हो अगर कोई ऑटोवाला कोरियन भाषा में बातचीत करने लगे? वो भी राजस्थान के जैसलमेर में घूमने आए एक कोरियन कपल के साथ!

कुछ ऐसा ही नज़ारा हाल ही में देखने को मिला, जब एक कोरियन कपल जैसलमेर पहुंचा और बस स्टैंड पर उतरा। वहां मौजूद ऑटोवालों ने उनका स्वागत उनकी ही भाषा में किया, जिससे वे पूरी तरह हैरान और चकित रह गए। यह नज़ारा कुछ वैसा ही था जैसे कोई भारतीय अफ्रीका घूूमने जाए और वहां उसे हिंदी बोलने वाले मिल जाएं!

जैसलमेर के ऑटोवाले बोले फर्राटेदार कोरियन!

जैसलमेर घूमने आए इस कोरियन कपल के लिए यह अनुभव बेहद अनोखा था। जैसे ही वे बस स्टैंड पर उतरे, ऑटो रिक्शा चालकों ने उन्हें घेर लिया और कोरियन भाषा में पूछा कि वे कहां जाना चाहते हैं। यह सुनकर कपल चौंक गया और आपस में बातचीत करने लगा कि “ये लोग कोरियन बोल रहे हैं, यह तो बहुत शॉकिंग है!” इसके बाद, एक ऑटोवाले ने अपनी कोरियन जारी रखते हुए उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कपल ने मुस्कुराते हुए ऑटो में बैठने से मना कर दिया।

कोरियन कपल को लगा जबरदस्त झटका

दरअसल, कोरियन कपल का गंतव्य बस अड्डे से महज़ 6 मिनट की वॉकिंग डिस्टेंस पर था, इसलिए उन्होंने ऑटो लेने से इनकार कर दिया। लेकिन कुछ ही कदम आगे बढ़ते ही उन्हें एक और ऑटो ड्राइवर मिला, जो उनसे फिर से कोरियन भाषा में बातचीत करने लगा। यह देखकर कपल को दोबारा झटका लगा!

यह भी पढ़ें : यूनिवर्सिटी के पास 400 एकड़ में पेड़ों की कटाई पर बवाल, सुप्रीम कोर्ट ने कही बड़ी बात…

गौरतलब है कि राजस्थान के कई शहरों में ऑटो रिक्शा चालकों से लेकर सड़क किनारे चूड़ियां बेचने वाली महिलाएं तक अंग्रेजी में बातचीत कर लेती हैं। लेकिन अब यह देखकर लग रहा है कि जैसलमेर के स्थानीय लोग पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोरियन जैसी भाषाएं भी सीखने लगे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस अनोखे वाकये का वीडियो animuchx नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है। वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूज़र ने लिखा— “मैं खुद भारतीय हूं और इनकी कोरियन सुनकर दंग रह गया!”
वहीं, एक अन्य यूज़र ने लिखा— “माय गॉड! ये लोग तो फर्राटेदार कोरियन बोल रहे हैं!”
एक और कमेंट आया— “भारत के लोगों का कोई मुकाबला नहीं, हर जगह कुछ नया कर दिखाते हैं!”

Exit mobile version