Vadodara Accident : गुजरात के वडोदरा शहर में शुक्रवार तड़के 12:30 बजे एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, 20 वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया की तेज़ रफ्तार कार दो स्कूटरों से टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या नशे में था आरोपी ?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रक्षित चौरसिया नशे में था और टक्कर के बाद “एक और राउंड, एक और राउंड” चिल्ला रहा था। पुलिस ने इस घटना में ड्रंक ड्राइविंग की संभावना जताई है और आरोपी की मेडिकल जांच की जा रही है।
क्या थी हादसे की वजह ?
यह दुर्घटना वडोदरा के करीलीबाग क्षेत्र स्थित मुक्तानंद क्रॉस रोड पर हुई। पुलिस के मुताबिक, कार आरोपी के दोस्त मित चौहान की थी, जो उस समय सह-चालक की सीट पर बैठा था। सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि तेज़ रफ्तार कार ने दो स्कूटरों को जोरदार टक्कर मारी और काफी दूर तक घसीटते हुए ले गई।हादसे में हेमाली पटेल नाम की महिला की मौत हो गई, जो स्कूटी चला रही थीं। अन्य चार घायल व्यक्ति अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया के अनुसार, रक्षित चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का निवासी है और वडोदरा में पीजी की पढ़ाई कर रहा है।
सामने आया आरोपी का बयान
गिरफ्तारी के बाद रक्षित चौरसिया ने पुलिस से कहा कि वह नशे में नहीं था और हादसा सड़क पर पड़े गड्ढे के कारण हुआ। उसने दावा करते हुए कहा, “हम स्कूटी से आगे जा रहे थे, जब दाएं मुड़े तो एक गड्ढा था। एक स्कूटी और कार थीं, कार ने दूसरी स्कूटी को हल्का सा टक्कर मारी और एयरबैग अचानक खुल गए, जिससे हमें कुछ समझ नहीं आया और कार नियंत्रण से बाहर हो गई।”
रक्षित ने यह भी कहा, “हम 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जा रहे थे और उस समय सड़क पर कोई नहीं था, केवल एक स्कूटर और एक कार थी। मुझे नहीं पता था कि कुछ गलत हुआ है। मैंने कोई पार्टी नहीं की थी, मैं बस होलिका दहन में गया था और नशे में नहीं था। मुझे बाद में पता चला कि एक महिला की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हुए। मैं पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद देना चाहता हूं, यह मेरी गलती है।”
पुलिस ने खंगाली CCTV फुटेज
सीसीटीवी फुटेज में तेज़ रफ्तार कार को स्कूटरों से टकराते और घसीटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने कहा कि मुख्यतः यह हादसा ओवरस्पीडिंग की वजह से हुआ और यह ड्रंक ड्राइविंग का मामला भी हो सकता है। आरोपी का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है ताकि यह पता चल सके कि वह शराब के नशे में था या नहीं।
वडोदरा पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने बताया कि हादसे में तीन दोपहिया वाहन और एक चारपहिया वाहन शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उसके सभी गतिविधियों की जांच की जा रही है। हादसे से जुड़े सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं और मामले की पूरी जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : ऐसा क्या हुआ कि होली पर पुरुषों को कर दिया गया गांव बदर, यहां सिर्फ…
घटना के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें देखा गया कि आरोपी के दोस्त मित चौहान ने कार से उतरते ही रक्षित चौरसिया पर आरोप लगाए। गुस्साए लोगों ने चौरसिया की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया।