नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार गए हुए थे। यहां उन्होंने करोड़ों की सौगातें देने के साथ ही जनसभाओं को भी संबोधित किया। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिहारियों को विस्तार से जानकारी दी तो वहीं पाकिस्तान को भी चेतावनी दी। कानपुर आने से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी भारत के स्टार क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात पटना के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पर हुई। वैभव के साथ के माता पिता भी मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर करते हुए युवा क्रिकेटर के बारे में कुछ शब्द भी उकेरे।
बिहार के समस्तीपुर के निवासी वैभव सूर्यवंशी ने सिर्फ 14 वर्ष की उम्र में क्रिकेटर के मैदान में तहलका मचा दिया। राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंद पर शतक लगाकर नया कीर्तिमान गढ़ा। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बने थे। साथ ही वह आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बने थे। उन्होंने यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा था। वैभव ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया तो उन्हें बीसीसीआई की तरफ से बड़ा गिफ्ट भी मिली। वैभव को इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम इंडिया में सिलेक्ट किया गया है।
बताया जा रहा है कि वैभव सूर्यवंशी अभी बेंगलुरु में थे, जहां पर इंडिया की अंडर 19 टीम का कैंप लगा है। ऐसे में अचानक उन्हें पटना में देखा गया। जानकार बताते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी खुद वैभव से मिलना चाहते थे। ऐसे में वैभव बैंगलुरू से सीधे पटना एयरपोर्ट पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी से परिवार के साथ मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर वैभव सूर्यवंशी से हुई मुलाकात का जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात के दौरान वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेटिंग स्किल्स की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि वो पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। पीएम ने वैभव और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें भी शेयर की।
बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव ने 28 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और सात चौके लगाए थे। वैभव ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। वैभव ने अपनी आईपीएल करियर की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर का सामना किया था और पहली गेंद पर छक्का लगाकर बता दिया कि उनमें कितनी प्रतिभा है। पहले ही आईपीएल मैच में 20 गेंदों में 34 रन की पारी वैभव की प्रतिभा की बानगी पेश की। हालांकि, वैभव के लिए आईपीएल तक का सफर आसान नहीं रहा है। उन्हें और उनके परिवार को काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा है।
पिछले साल जेद्दा आईपीएल की मेगा नीलामी के दौरान वैभव ही चौंकाने वाले खिलाड़ी रहे थे। तब 13 साल की उम्र के उस खिलाड़ी को राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। 27 मार्च 2011 को बिहार में जन्मे वैभव नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। समस्तीपुर से 15 किलोमीटर दूर मोतीपुर गांव में खेती योग्य जमीन को बेचने वाले वैभव के पिता संजीव के पास नीलामी में बेटे के करोड़पति बनने के बाद कोई शब्द नहीं था। संजीव ने तब कहा था कि वैभव अब उनका बेटा नहीं बल्कि पूरे बिहार का बेटा है। संजीव के मुताबिक उनके बेटे ने आठ वर्ष की उम्र में ही कठिन मेहनत की और जिले के अंडर-16 ट्रायल में सफलता हासिल की।