Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
जब राज्यसभा चेयरमैन ने सांसद से पूछा सवाल, 'ये मास्क है या बीयर्ड है'? सदन में सभी हो गए लोट-पोट

जब राज्यसभा चेयरमैन ने सांसद से पूछा सवाल, ‘ये मास्क है या बीयर्ड है’? सदन में सभी हो गए लोट-पोट

नई दिल्ली। संसद में कभी-कभी गंभीर चर्चाओं के बीच हंसी-मजाक के पल भी देखने को मिलते हैं. राज्यसभा में भी पिछले हफ्ते कुछ ऐसा ही देखने को मिला. मलयालम एक्टर और केरल के बीजेपी के एमपी सुरेश गोपी एक नए लुक में नजर आए, जिसे देखकर राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू भी चकरा गए.

सुरेश गोपी के बोलने से पहले ही राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू ने टोकते हुए पूछा कि ये मास्क है या बीयर्ड है? उनके ये पूछते ही सभी राज्यसभा सांसदों की हंसी छूट गई.  उपराष्ट्रपति के सवाल के जवाब में सुरेश गोपी ने कहा कि ये अगली फिल्म के लिए उनका नया लुक है. इसके बाद उपराष्ट्रपति संतुष्ट नजर आए और सांसद सुरेश गोपी ने अपनी बात सदन में रखी।

इससे पहले उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा था कि बाल कुपोषण, लैंगिक असमानता, स्वच्छ पानी तक एकसमान पहुंच न होना और पर्यावरण प्रदूषण कुछ ऐसे कारक हैं जो भारत की प्रगति में बाधक हैं. उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) संबंधी एजेंडा 2030 को प्राप्त करने के लिए देश को काफी प्रयास करने की आवश्यकता है.

उन्होंने कहा कि पृथ्वी ग्रह को बचाने के लिए सभी देशों को सामूहिक प्रयास करना चाहिए और उन्होंने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की प्रासंगिकता को याद दिलाया. उन्होंने यह भी चिंता व्यक्त की कि भारत 2021 में सतत विकास लक्ष्य सूचकांक में 120 वें स्थान पर था जिसमें फिनलैंड, स्वीडन और डेनमार्क जैसे देश सूची में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने कहा, ‘यह ऐसा मामला है जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए.’

Exit mobile version