Vice President Election : भारत में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद चुनाव आयोग ने इस संवैधानिक पद के लिए चुनाव प्रक्रिया का ऐलान कर दिया। इसी क्रम में केंद्र की सत्ता पर काबिज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने भी अपने उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
गुरुवार को संसद भवन परिसर में एनडीए घटक दलों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार तय करने की जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा को सौंपी गई। यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। अब पीएम मोदी और नड्डा इस पर विचार-विमर्श कर एनडीए उम्मीदवार का नाम तय करेंगे, जिसे सभी घटक दलों का समर्थन मिलेगा।
बैठक में कौन-कौन नेता हुए शामिल?
इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक में बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा एनडीए के सहयोगी दलों के कई नेता भी मौजूद थे। इनमें जेडीयू के ललन सिंह, शिवसेना (शिंदे गुट) के श्रीकांत शिंदे, तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के एल. श्रीकृष्ण देवरायलु और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान शामिल थे।
यह भी पढ़ें : Delhi समेत कई राज्यों में बारिश…
किरन रिजिजू ने दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उपराष्ट्रपति चुनाव की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 21 अगस्त है। यदि चुनाव की आवश्यकता हुई, तो मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना भी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी और जेपी नड्डा को अधिकृत करने का प्रस्ताव एनडीए की बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ है, और सभी दल उनके निर्णय को स्वीकार करेंगे।
उपराष्ट्रपति चुनाव 2025
प्रक्रिया | तिथि |
---|---|
अधिसूचना जारी होने की तिथि | 07 अगस्त, 2025 (गुरुवार) |
नामांकन की अंतिम तिथि | 21 अगस्त, 2025 (गुरुवार) |
नामांकन पत्रों की जांच | 22 अगस्त, 2025 (शुक्रवार) |
नाम वापसी की अंतिम तिथि | 25 अगस्त, 2025 (सोमवार) |
मतदान की तिथि (यदि आवश्यक हुआ) | 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार) |
मतदान का समय | पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक |
मतगणना (यदि आवश्यक हुई) | 09 सितंबर, 2025 (मंगलवार) |