एयर इंडिया हादसे के बाद जश्न का वीडियो वायरल, AISATS ने जताया खेद, चार वरिष्ठ अधिकारी बर्खास्त

AISATS ने शुक्रवार को जारी अपने आधिकारिक बयान में कहा कि वह AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़ा है। हाल ही में सामने आए एक इंटरनल वीडियो को लेकर हम खेद जताते हैं। Ask ChatGPT

Air India

Air India : एयरपोर्ट सर्विस मैनेजमेंट कंपनी एयर इंडिया सैट्स सर्विसेज (AISATS) ने हाल ही में एक वीडियो को लेकर खेद जताया है, जिसमें उसके कुछ कर्मचारी अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे के कुछ दिनों बाद ऑफिस में जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। कंपनी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की है और जश्न में शामिल चार वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है।

AISATS, एयर इंडिया और सिंगापुर स्थित SATS लिमिटेड की एक ग्राउंड हैंडलिंग संयुक्त उद्यम कंपनी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कंपनी के कर्मचारी ऑफिस में डांस और सेलिब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं। यह वीडियो कथित तौर पर 12 जून को हुए एयर इंडिया AI 171 विमान हादसे के कुछ दिन बाद रिकॉर्ड किया गया था, हालांकि वीडियो की सटीक तारीख कंपनी द्वारा स्पष्ट नहीं की गई है।

एयर इंडिया ने क्या कहा ? 

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान में AISATS ने कहा, “हम AI 171 हादसे में जान गंवाने वाले सभी यात्रियों के परिजनों के साथ खड़े हैं और उनकी इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं। हाल ही में वायरल हुआ आंतरिक वीडियो हमारी मूलभूत कार्य संस्कृति और संवेदनशीलता के विपरीत है। हम इसके लिए खेद प्रकट करते हैं और जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।”

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति के दौरे से पहले एक्टिव मोड में दिखे CM योगी, आयुष…

कंपनी ने आगे कहा कि वह अपने मूल्यों, प्रोफेशनलिज्म और जवाबदेही के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद एक मेडिकल हॉस्टल परिसर पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयावह हादसे में 270 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से 241 यात्री विमान में सवार थे। दुखद रूप से, हादसे में केवल एक यात्री जीवित बच पाया था।

Exit mobile version